scriptPublic Holiday: राजस्थान में यहां कल रहेगा सार्वजनिक अवकाश, दफ्तर से लेकर स्कूल-कॉलेज सब रहेंगे बंद | public holiday in Bundi, Rajasthan on 22nd August | Patrika News
बूंदी

Public Holiday: राजस्थान में यहां कल रहेगा सार्वजनिक अवकाश, दफ्तर से लेकर स्कूल-कॉलेज सब रहेंगे बंद

Public holiday on 22 August: छोटीकाशी बूंदी की ऐतिहासिक कजली तीज माता की शोभायात्रा का शुभारंभ हो रहा है। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने जिले में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।

बूंदीAug 21, 2024 / 09:28 pm

Suman Saurabh

Publice holiday in cg, september public holiday
बूंदी। छोटीकाशी बूंदी की ऐतिहासिक कजली तीज मेले का शुभारंभ गुरुवार को शहर में निकाली जाने वाली तीज माता की शोभायात्रा के साथ होगा। इसी के साथ नगर परिषद द्वारा आयोजित 15 दिवसीय कार्यक्रम का आगाज हो जाएगा। तीज माता की सवारी में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी शामिल होंगे।

तीज माता की शोभायात्रा का ये रहेगा रूट

तीज माता की शोभायात्रा को लेकर नगर परिषद ने तैयारी पूरी कर ली है। मेला संयोजक मानस जैन ने बताया कि कजली तीज माता की शोभायात्रा शाम पांच बजे रामप्रकाश टॉकीज से विधिवत पूजा-अर्चना के साथ प्रारंभ होगी। शोभायात्रा टॉकीज से बालचंद पाड़ा, सूरज जी का गढ़, नाहर का चौहट्टा,तिलक चौक,सदर बाजार, चौमुखा बाजार, चौगान गेट, सब्जी मंडी रोड, नगर परिषद के सामने खोजा गेट होती हुई मेला स्थल कुंभा स्टेड़ियम पहुंचेगी। जहां स्पीकर बिरला तीज मेले का फीता काटकर उद्घाटन करेंगे। शोभायात्रा में नगर परिषद पार्षद सहित आमजन मौजूद रहेंगे।
दूसरे दिन शुक्रवार को शोभायात्रा रामप्रकाश टॉकीज से शुरू होगी, जो नाहर का चौहट्टा, सदर बाजार ,चौमुखा बाजार, चौगान गेट, इंद्रा मार्केट, एक खंभे की छतरी,खोजा गेट होते हुए कुंभा स्टेडियम पहुंचेगी। संयोजक जैन के अनुसार शोभायात्रा में लोक कलाकारों द्वारा अलगोजा कार्यक्रम होगा। झांकियां, अखाड़े ,बैण्ड, घोड़े शामिल होंगे। मेला शुभारंभ के साथ ही मेला मंच पर आगामी 15 दिनों तक सांस्कृतिक सहित कई विभागों द्वारा कार्यक्रम होंगे।

बूंदी में रहेगा सार्वजनिक अवकाश

जिला कलक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार कैलेंडर वर्ष-2024 में 22 अगस्त को कजली तीज का स्थानीय सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इस दिन सरकारी स्कूल-कॉलेज और ऑफिस की छुट्टियां रहेगी।

Hindi News/ Bundi / Public Holiday: राजस्थान में यहां कल रहेगा सार्वजनिक अवकाश, दफ्तर से लेकर स्कूल-कॉलेज सब रहेंगे बंद

ट्रेंडिंग वीडियो