इससे पूर्व किसानों की सभा को संबोधित करते हुए विधायक अशोक चांदना ने कहा कि प्रदेश की सरकार को एक साल पूरा हो गया, लेकिन किसान आज भी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। बूंदी जिले में बीते दिनों जिस तरीके से विद्युत निगम ने किसानों की अवैध वीसीआर भरी है, वह गलत है। किसान ऐसा वर्ग है, जो निस्वार्थ कार्य कर रहा है, जबकि वर्तमान सरकार किसानों का शोषण कर रही है।
यह भी पढ़ें
किसानों ने दिया ग्रिड पर धरना, बोले-रात में नहीं, दिन में चाहिए बिजली
नारेबाजी करते हुए आगे बढ़े
सभा के बाद सभी किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट की ओर पैदल कूच किया। पुलिस ने सभी को यहां कॉलेज चौराहे पर लगाए गए बैरिकेड्स पर रोक लिया। प्रदर्शनकारियों ने जिला कलक्टर को मौके पर बुलाने की मांग की। जिला कलक्टर के नहीं आने पर प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और जमीन पर बैठ गए। यह भी पढ़ें