इस दौरान अधीक्षण अभियंता एडी. अंसारी, अधिशासी अभियंता राम रूप मीणा, सहायक अभियंता प्रकाश चंद मीणा, कनिष्ठ अभियंता लोकेश नागर मौजूद रहे।पूर्व में विभाग द्वारा बांध के सुरक्षा एवं पुनर्सुधार के लिए 16 करोड़ के प्रस्ताव विभाग ने ड्रिप परियोजना में भिजवाए गए हैं।इस दौरान अधीक्षण अभियंता एडी. अंसारी द्वारा विशेषज्ञों की टीम के साथ विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें वेस्ट वियर का मजबुतीकरण, अर्थन डेम में फिल्टर एवं दो ड्रेन का निर्माण, बांध के दोनों तरफ अप्रोच रोड का निर्माण एवं रेस्ट चौकी का जीर्णो ंद्धार का कार्य शामिल है एवं सुरक्षा की ²ष्टि से बांध पर पेरापेटवाल का निर्माण किया जाएगा।विशेषज्ञों की रिपोर्ट प्राप्त होने पर उनकी रिपोर्ट के अनुसार विस्तृत तखमीना बनाकर ड्रीप योजना में स्वीकृति के लिए भिजवाया जाएगा।