इस दौरान क्षेत्र के अनेक गांवों गणपतपुरा, माणकचौक, सांवतगढ़, देई, बांसी, पिपलिया, सबलपुरा, दबलाना एवं आलोद में गेहूं, सरसों, चना, गन्ना एवं सब्जी वाले फसलों में कीट-बीमारियों का निरीक्षण कर कृषकों को इनके नियंत्रण के लिए सुझाव दिए। निरीक्षण के दौरान मुय रूप से आलू की फसल में झुलसा रोग के लक्षण दिखाई दिए हैं, जिसके नियंत्रण के लिए कृषकों को कीटनाशक दवा स्प्रे करने को कहा।