उसने गैर खातेदारी जमीन को खातेदारी में दर्ज करने के बदले यह राशि मांगी थी। पालीवाल मूलरूप से गोठड़ा में पदस्थापित है। उसके पास रायथल तहसील का अतिरिक्त कार्यभार था। बूंदी एसीबी की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेरणा शेखावत ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसकी गैर खातेदारी की भूमि को खातेदारी में दर्ज करवाने की एवज में पटवारी हेमंत पालीवाल 5 हजार की रिश्वत मांग रहा है।
रिश्वत नहीं देने पर परेशान कर रहा है। शिकायत के सत्यापन के दौरान पटवारी ने परिवादी से 1 हजार रिश्वत के रूप में वसूल लिए। शेष चार हजार रुपए की राशि लेते हुए उसे तहसील परिसर में दबोच लिया। एसीबी उसकी सम्पति की जांच कर रही है।