प्याऊ के पास एक कमरे में यह चौकी चलती थी। स्टॉफ की कमी के चलते यहां से पुलिसकर्मियों को हटा दिया। यहां सिर्फ चौकी रह गई थी। फिर जब यहां सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ तो चौकी ही हट गई। रोडवेज के अधिकारियों ने कई मर्तबा पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर यहां चौकी फिर से शुरू करने की मांग की, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में बस स्टैंड पर जेब तराशी और चोरी की वारदातें बढ़ गई है। लोगों के अनुसार यहां पर जल्द पुलिस चौकी खुलनी चाहिए।
बड़ी संख्या में यात्री मौजूद
रोडवेज की बसों से प्रतिदिन हजारों लोग यात्रा करते है। बूंदी बस स्टैण्ड पर बड़ी संख्या में कर्मचारी चढ़ते और उतरते है। पीक टाइम में खासी भीड़ रहती है। इसका फायदा जेबकतरें उठाते है। अधिकांश जेब तराशी के मामले पुलिस तक पहुंच ही नहीं पाते।
रोडवेज की बसों से प्रतिदिन हजारों लोग यात्रा करते है। बूंदी बस स्टैण्ड पर बड़ी संख्या में कर्मचारी चढ़ते और उतरते है। पीक टाइम में खासी भीड़ रहती है। इसका फायदा जेबकतरें उठाते है। अधिकांश जेब तराशी के मामले पुलिस तक पहुंच ही नहीं पाते।
केस-1
बूंदी निवासी प्रदीप कुमार पांच नवंबर को अपनी बुआ को छोड़ने बस स्टैंड गया था। बस में बुआ को बैठाने के दौरान उसकी जेब कट गई। बस स्टैंड पर पता नहीं चला। घर पर आकर पैसे निकालने लगा तो जेब कटी हुई मिली। जेब में 15 हजार रुपए रखे हुए थे।
बूंदी निवासी प्रदीप कुमार पांच नवंबर को अपनी बुआ को छोड़ने बस स्टैंड गया था। बस में बुआ को बैठाने के दौरान उसकी जेब कट गई। बस स्टैंड पर पता नहीं चला। घर पर आकर पैसे निकालने लगा तो जेब कटी हुई मिली। जेब में 15 हजार रुपए रखे हुए थे।
केस नं-2
बूंदी के विकास नगर निवासी अभिषेक जैन की जेब में भी कट लगाकर पर्स पार कर लिया। जैन 14 नवंबर को बूंदी से देवली के लिए बस में बैठे थे। रास्ते में परिचालक ने टिकिट के पैसे मांगे। जैन ने जैसे जेब में हाथ डाला तो जेब में पर्स नहीं मिला और जेब पर कटा लगा हुआ था। यह देख होश उड़ गए। किसी अन्य व्यक्ति से पैसे मांगकर टिकिट लिया। बूंदी आने के बाद थाने में रिपोर्ट दी। अब तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।
बूंदी के विकास नगर निवासी अभिषेक जैन की जेब में भी कट लगाकर पर्स पार कर लिया। जैन 14 नवंबर को बूंदी से देवली के लिए बस में बैठे थे। रास्ते में परिचालक ने टिकिट के पैसे मांगे। जैन ने जैसे जेब में हाथ डाला तो जेब में पर्स नहीं मिला और जेब पर कटा लगा हुआ था। यह देख होश उड़ गए। किसी अन्य व्यक्ति से पैसे मांगकर टिकिट लिया। बूंदी आने के बाद थाने में रिपोर्ट दी। अब तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।
केस-3
कोटा निवासी शिखा पिछले महीने बूंदी से कोटा जा रही थी। हाथ में पर्स था। इसमें पांच हजार रुपए नकद, अंगूठी व कुछ जरुरी सामान रखे हुए थे। टिकिट के पैसे देने लगी तो पर्स में कट लगा हुआ नजर आया। उसमें रखी नकदी गायब मिली। पीडि़त महिला ने ऑनलाइन रिपोर्ट भी दी, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ।
कोटा निवासी शिखा पिछले महीने बूंदी से कोटा जा रही थी। हाथ में पर्स था। इसमें पांच हजार रुपए नकद, अंगूठी व कुछ जरुरी सामान रखे हुए थे। टिकिट के पैसे देने लगी तो पर्स में कट लगा हुआ नजर आया। उसमें रखी नकदी गायब मिली। पीडि़त महिला ने ऑनलाइन रिपोर्ट भी दी, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ।
बूंदी बस स्टैंड पर चौकी खोलने के लिए पूर्व में भी पुलिस अधीक्षक को पत्र दिए जा चुके है, लेकिन अभी तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। चौकी खुले तो यात्रियों की सुरक्षा के साथ घटनाओं पर अंकुश लगे।
सुनीता जैन, मुख्य प्रबंधक बूंदी डिपो
सुनीता जैन, मुख्य प्रबंधक बूंदी डिपो
पुलिस चौकी को लेकर उचित स्थान तलाशा जा रहा है,जल्द चौकी रिव्यू की जाएगी।
उमा शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,बूंदी
उमा शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,बूंदी