बूंदी

धान ने अटी कुंवारती कृषि उपज मंडी, डेढ़ लाख बोरी की आवक

कुंवारती कृषि उपज मंडी में हो रही धान की बंपर आवक के अनुसार लदान की व्यवस्था नहीं होने के चलते किसानों को परेशान होना पड़ रहा हैं।

बूंदीNov 13, 2024 / 11:42 am

Narendra Agarwal

रामगंज बालाजी कृषि उपज मंडी में प्लेटफार्म पर लगे धान की बोरियों के ढेर। 

रामगंजबालाजी.कुंवारती कृषि उपज मंडी में हो रही धान की बंपर आवक के अनुसार लदान की व्यवस्था नहीं होने के चलते किसानों को परेशान होना पड़ रहा हैं। सोमवार को यहां पर मंडी में हुए व्यवधान का असर मंगलवार को भी दिखाई पड़ा।और दोनों दिन का मिलाकर यहां पर लगभग डेढ़ लाख बोरी धान से मंडी ठसाठस रही। आवक के अनुरूप यहां पर लदान की व्यवस्था नहीं होने के चलते मंगलवार शाम को भी एक भी प्लेटफार्म खाली नहीं हो पाया। हालांकि मंडी प्रशासन द्वारा मंडी कमेटी द्वारा व्यापारियों को हिदायत देने के बाद में लदान कार्य में थोड़ी सी गति बड़ी है,लेकिन आवक के अनुरूप व्यवस्था नहीं जम पाई। वही किसान दो दिन से मंडी में अपने उपज बेचकर तुलाकर घर जाने के लिए परेशान होते रहे।कई किसानों को शादी विवाह समारोह होने के बावजूद यहां पर देर रात तक धान की तुलाई का कार्य चलता रहा। कृषि उपज मंडी में धीरे-धीरे धान की आवक के बाद में सभी प्लेटफार्म व यार्ड भरने के
बाद अब मंडी में कहीं भी धान खाली करने की जगह नहीं मिली। ऐसे में किसानों को अब अपनी उपज बेचने के लिए यहां परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मंडी में व्यवस्था सुधार के लिए बुलाई सचिव ने बैठक
मंडी सचिव क्रांति कुमार मीणा ने सोमवार शाम को चंडारो व हम्मालों के बीच में विवाद होने के बाद में सभी वर्ग के लोगों की बैठक बुलाई। बैठक में मंडी के नियम कानून के अनुसार कार्य करने की हिदायत दी गई।मंडी सचिव ने व्यापारियों को भी रोजाना बिकने वाले माल का रोजाना लदान करने के निर्देश दिए।वहीं मंडी में बेवजह उत्पात मचाने वाले व लड़ाई झगड़ा करने वालों के खिलाफ सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करने की बैठक में आम समिति बनी।

बिना उद्घाटन के ही प्लेटफार्म पर बिका माल
मंडी में चल रहे सात नंबर प्लेटफार्म पर निर्माणाधीन कार्य में ही मंगलवार को मजबूरन माल बेचना पड़ा।यहां पर मंडी में माल की आवक होने के बाद में 7 नम्बर प्लेटफार्म पर किसानों द्वारा धान खाली करने के बाद मजबूरन बिना उद्घाटन के ही उक्त प्लेटफार्म पर धान नीलामी का कार्य किया गया।

Hindi News / Bundi / धान ने अटी कुंवारती कृषि उपज मंडी, डेढ़ लाख बोरी की आवक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.