बूंदी

हिण्डोली में लगाए डेढ़ दर्जन ट्रांसफार्मर

हिण्डोली नगर पालिका क्षेत्र सहित कई वह गांवों में विद्युत निगम की पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना के तहत वोल्टेज सुधार के लिए ट्रांसफार्मर रखने का कार्य शुरू कर दिया है

बूंदीDec 29, 2024 / 06:51 pm

पंकज जोशी

हिण्डोली. बिजली के पोलो पर स्ट्रक्चर तैयार।

हिण्डोली. हिण्डोली नगर पालिका क्षेत्र सहित कई वह गांवों में विद्युत निगम की पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना के तहत वोल्टेज सुधार के लिए ट्रांसफार्मर रखने का कार्य शुरू कर दिया है, जिससे कस्बे सहित गांवों में गर्मी के मौसम में उपभोक्ताओं को वोल्टेज की समस्याएं नहीं रहेगी। उन्हें गुणवत्ता दार बिजली मिलेगी।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभु लाल सैनी ने बताया कि बरसों से हिण्डोली कस्बे सहित क्षेत्र के गांवों में गर्मी के मौसम में बिजली वोल्टेज की समस्या रहती थी, जिससे उपभोक्ताओं काफी परेशानी रहते थे। गर्मी में एसी, फ्रिज कूलर ,टीवी नहीं चलते थे।कस्बे में बिजली में गुणवत्ता सुधार के लिए नगर पालिका क्षेत्र में कुल 1000 किलो वाट के ट्रांसफार्मर लाइन खींचकर डाले गए हैं। 10 ट्रांसफार्मर लगा दिए गए हैं। छह का कार्य जारी हैं। हिण्डोली में 3 हजार किलोवाट के ट्रांसफार्मर हो जाएंगे। ऐसे में गर्मी के मौसम में उपभोक्ताओं को वोल्टेज का झंझट नहीं रहेगा।
सैनी ने बताया कि इसमें करीब 30 लाख रुपए से अधिक की लागत आएगी।वहीं ओवण, बड़ोदिया, सतुर ,बसोली में भी ट्रांसफार्मर रखने व लाइन खींचने का कार्य जारी है। यहां पर भी शीघ्र ही बिजली उपभोक्ताओं को बिजली वोल्टेज का झंझट नहीं रहेगा।
ऊर्जा परिवर्तन की दिशा में राज्य सरकार द्वारा कदम उठाया है। कस्बे सहित गांवों के उपभोक्ताओं को गर्मी के मौसम में वोल्टेज की समस्या नहीं रहेगी। जगह-जगह पर ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य जारी है, जिससे गर्मी में कूलर, एसी, फ्रिज आसानी से चल सकेंगे।
भरत कुमार विजय, सहायक अभियंता, विद्युत निगम

संबंधित विषय:

Hindi News / Bundi / हिण्डोली में लगाए डेढ़ दर्जन ट्रांसफार्मर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.