अतिरिक्त जिला कलक्टर ने शहर की महावीर कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी, बालचंदपाडा क्षेत्र सहित अलग-अलग स्थानों पर पहुंचकर सफाई कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए कि सडक़ों पर जमा गदंगी, पत्थर और मिट्टी को हटाने के कार्य को शीघ्र पूरा करवाया जाए।
उन्होंने बताया कि शहर के पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश से बहकर आई मिट्टी और शील्ट को हटाने का कार्य निरंतर जारी है। आगामी दो से तीन दिन में इन क्षेत्रों की सभी सडक़ों की सफाई का कार्य पूर्ण करवा लिया जाएगा। इसके अलावा नगर परिषद द्वारा शहर के अन्य क्षेत्रों में सफाई का कार्य किया जा रहा है।