बूंदी

अब फिरेंगे मिल चौराहा रेलवे ओवरब्रिज के दिन, निर्माण में तकनीकी खामियां दूर हुई

सार्वजनिक निर्माण विभाग ने दिल्ली मुंबई रेलवे लाइन पर सहकारी चीनी मिल चौराहा रेलवे फाटक पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के निर्माण में बाधा बनी सभी तकनीकी खामियों को दुरस्त कर निर्माण का रास्ता साफ कर दिया है।

बूंदीOct 04, 2024 / 06:14 pm

पंकज जोशी

केशवरायपाटन. सहकारी चीनी मिल चौराहे पर स्थित रेलवे ओवरब्रिज एवं आप-पास हो रहा अतिक्रमण।

केशवरायपाटन. सार्वजनिक निर्माण विभाग ने दिल्ली मुंबई रेलवे लाइन पर सहकारी चीनी मिल चौराहा रेलवे फाटक पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के निर्माण में बाधा बनी सभी तकनीकी खामियों को दुरस्त कर निर्माण का रास्ता साफ कर दिया है।
अब शीघ्र निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह कार्य मार्च 2025 तक पूर्ण कर दिया जाएगा। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता इन्द्र सिंह मीणा ने बताया कि ओवरब्रिज में आने वाली दुकानों व जमीन का 4 करोड़ 52 लाख का मुआवजा उपखंड अधिकारी एवं भू अवाप्ति अधिकारी के पास जमा करवा दिए गए हैं।
मुआवजा वितरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सिंह ने ओवरब्रिज क्षेत्र का निरीक्षण कर संवेदक को कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं। सिंह ने बताया कि निर्माण कार्य में जयपुर विद्युत वितरण निगम, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, भारत संचार निगम की लाइनों को ओवरब्रिज क्षेत्र से हटाने के लिए जारी कर सभी विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया है। इन विभागों को लाइनों को हटाने के लिए नियमानुसार भुगतान विभाग ने कर दिया।
अब हटाए जाएंगे अतिक्रमण
सहकारी चीनी मिल चौराहे पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू करने में अस्थाई अतिक्रमण बाधक बना हुआ था। अब उसे प्रशासन के सहयोग से हटाया जाएगा। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता इंद्र सिंह मीणा ने अतिक्रमण हटाने का अनुरोध किया है। चौराहे पर अतिक्रमण की भरमार हो गई है। सड़क के किनारे व ओवरब्रिज के नीचे थडियां लगा रखी है। एक सप्ताह में अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
जर्जर सड़क से मुक्ति कब
सहकारी चीनी मिल चौराहे पर बन रहा ओवरब्रिज अधूरा होने से परेशानी का कारण बना हुआ है। ठेकेदार ने ओवरब्रिज का कार्य शुरू होने के बाद वैकल्पिक रास्ता बनाया था, जो जर्जर हो चुका है। कोटा दोसा स्टेट मेगा हाइवे से बूंदी-नैनवां सड़क मार्ग पर जाने वाले वाहन ईश्वरनगर फाटक से निकलकर बायीं मुख्य नहर के किनारे होते हुए बूंदी सड़क मार्ग पर पहुंचते हैं, लेकिन यह रास्ता जर्जर होने से कई बार वहां फंस चुके हैं। रास्ता बंद होने से वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ती है। ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूरा होने पर ही जर्जर सड़क की समस्या का समाधान हो पाएगा। सम्पर्क सड़कों का निर्माण किया जाएगा।
रेलवे ने कार्य पूर्ण किया
सहकारी चीनी मिल चौराहे रेलवे फाटक पर रेलवे विभाग ने अपनी रेल पटरी पर ओवरब्रिज निर्माण पूरा कर दिया है।
राज्य सरकार के अधीन वाला ओवरब्रिज निर्माण कार्य एक वर्ष से बंद पड़ा था। ओवरब्रिज का कार्य वर्ष 2018 में शुरू किया था। प्रशासन ने ओवरब्रिज के क्षेत्र में आने वाले अतिक्रमण को चिन्हित कर 45 अतिक्रमणकारियों को मुआवजे के लिए 4 करोड़ 52 यह मुआवजा स्वीकृत कर दिया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bundi / अब फिरेंगे मिल चौराहा रेलवे ओवरब्रिज के दिन, निर्माण में तकनीकी खामियां दूर हुई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.