जानकारी अनुसार बूंदी से सीधे टोंक जिले के आवां जाना हो तो राष्ट्रीय राजमार्ग 148 डी से रुणीजा गांव के अंदर से पुरानी सड़क से होकर गुजरना पड़ता है। करीब एक किलोमीटर से अधिक मीटर सड़क की ऐसी जर्जर स्थिति हो रही है कि सड़क का डामर गायब हुए एक साल से अधिक हो गया। सड़क पर दो-दो फीट गहरे कीचड़ युक्त गड्ढे हो गए। भारी वाहनों की आवाजाही के चलते दिन भर दर्जनों बार जाम लग जाता है। कई छोटे वाहनों के एलाइनमेंट बिगड़ जाते हैं तो भारी वाहन कीचड़ में फंसने से कबानियां टूट जाती है।
ग्रामीण लोकेश पाराशर, मोहित जैन, वार्ड पंच विष्णु सैनी आदि ने बताया कि तीन दिन से सड़क मार्ग की स्थिति काफी खराब होने से मार्ग बंद पड़ा हुआ है। इस मार्ग पर गांव के किसानों के अधिकांश खेत स्थित है। ऐसे में किसानों को खेतों पर पहुंचने में भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वाहन चालक जुगाड़ कर ट्रैक्टर या जेसीबी की मदद से कीचड़ में फंसे वाहनों को बाहर निकलते हैं। यह सिलसिला विगत एक साल से चल रहा है। फिर भी सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने समस्या को लेकर कई बार सार्वजनिक निर्माण विभाग को ज्ञापन भेजे, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग को चेतावनी देते हुए बताया कि एक सप्ताह में सड़क का निर्माण नहीं करवाया गया तो सड़क पर जाम लगा कर आंदोलन किया जाएगा।
45 लाख रुपए से सुधरेगी सड़क की स्थिति
सार्वजनिक निर्माण विभाग के सूत्रों ने बताया कि करीब एक माह पहले राष्ट्रीय राजमार्ग संया 148 डी से निकल रही संपर्क सड़क की बिगड़ी हुई स्थिति को सुधारने के लिए के करीब 45 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। सड़क बनाने के लिए वर्क आर्डर जारी हो गए हैं। जिसमें करीब 300 मीटर सीसी सड़क बनाई जाएगी एवं एक किलोमीटर डामरीकरण करवाया जाएगा।
सार्वजनिक निर्माण विभाग के सूत्रों ने बताया कि करीब एक माह पहले राष्ट्रीय राजमार्ग संया 148 डी से निकल रही संपर्क सड़क की बिगड़ी हुई स्थिति को सुधारने के लिए के करीब 45 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। सड़क बनाने के लिए वर्क आर्डर जारी हो गए हैं। जिसमें करीब 300 मीटर सीसी सड़क बनाई जाएगी एवं एक किलोमीटर डामरीकरण करवाया जाएगा।
राष्ट्रीय राजमार्ग संया 148 डी से निकल रही संपर्क सड़क की स्थिति खराब होने से होने की जानकारी मिली है। सड़क नवीनीकरण की राशि स्वीकृत हो चुकी है। जल्दी ही ठेकेदार से कहकर कार्य शुरू करवाया जाएगा।
रामरतन, सहायक अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग नैनवां।
रामरतन, सहायक अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग नैनवां।