ट्यूटोरियल आईआईटी बोम्बे की ओर से जनवरी-जून 2018 के सेमेस्टर में पंजीकरण करवाया है। यह कोर्स एक जनवरी से प्रारम्भ होगा। इस कोर्स में विद्यार्थी किसी भी रासायनिक/जैव-रासायनिक अभिक्रिया, आरएनए/प्रोटीन संश्लेषण, जीन अभिव्यक्ति, कोशिकीय/जैव अणुओं की संरचनाओं, परिपथों का सॉफ्टवेयर द्वारा चित्रात्मक अभिरूपण का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगें। युवाओं में स्किल डवलपमेंट करने की दिशा में बूंदी राजकीय महाविद्यालय में सांइस स्टूडेंट्स के लिए यह सुनहरा अवसर होगा।
सूर्य
खोलेगा किस्मत के द्वार, नए साल में इन पर होंगी पैसों की बरसात
यह कोर्सेस भी-
महाविद्यालयों के छात्र अब नियमित पढ़ाई के साथ साथ आईआईटी मुम्बई की ओर से चल रहे ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स में दाखिला ले रहें है। राजकीय महाविद्यालय में स्पोकन ट्यूटोरियल आईआईटी बोम्बे की ओर से नियमित विद्यार्थियों के लिए ऑनलाईन संचालित सर्टिफिकेट कोर्सेज में एलीमेन्ट्री कम्प्यूटर एप्लीकेशन्स, लिब्रे ऑफिस सी, ब्लेण्डर, ग्राफिक्स एण्ड फोटोग्राफिक एडिटिंग, वेबसाइट डवलपमेंट, एनीमेशन, सेल डिजाइनर, लाईनेक्स, फायरफोक्स सहित कई कोर्सेज विभिन्न भाषाओं में कराए जा रहे है। इन कोर्सेज की खास बात यह है कि विद्यार्थी बिना किसी शिक्षक की सहायता से स्पोकन ट्यूटोरियल आईआईटी बोम्बे की वेबसाइट पर उपलब्ध स्पोकन ट्यूटोरियल (नोट्स) डाउनलोड कर स्वयं सीख सकता है।
आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा
जयपुर
द्वारा पिछले सत्र 2016-17 में कुल 33 राजकीय महाविद्यालयों में ये कोर्सेज प्रारम्भ करने के आदेश दिए थे, जिसमें सबसे पहले राजकीय महाविद्यालय बून्दी ने सितम्बर 2017 में लिब्रे ऑफिस कम्प्यूटर कोर्स प्रारम्भ किया अब तक 140 से अधिक नियमित विद्यार्थी इसका प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके है जो कि राज्य के किसी भी राजकीय महाविद्यालय में चल रहे इन कोर्सेज में सर्वाधिक संख्या है। महाविद्यालय में इस कोर्स का संचालन स्मार्ट क्लास में किया जा रहा है।नोडल अधिकारी एवं वनस्पति व्याख्याता