बूंदी

न खाद मिल रहा न पानी कैसे करें बुवाई व सिंचाई

चम्बल की नहरों में टेल क्षेत्र के खेत नहरी पानी के अभाव में अभी सूखे पड़े हुए हैं। रेलना नहीं होने के कारण गेहूं की बुवाई में देरी हो रही है।

बूंदीNov 17, 2024 / 08:26 pm

पंकज जोशी

नोताडा.नहरी पानी के अभाव में डीजल इंजन चलाकर रेलना कर रहे किसान।

नोताडा. चम्बल की नहरों में टेल क्षेत्र के खेत नहरी पानी के अभाव में अभी सूखे पड़े हुए हैं। रेलना नहीं होने के कारण गेहूं की बुवाई में देरी हो रही है। वही क्षेत्र में डीएपी खाद की कमी के चलते भी किसान चिंतित है कि नहरी पानी व खाद के अभाव में कैसे कृषि कार्य करें।
देईखेड़ा व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश व्यास ने बताया कि जब खाद बीज व नहरी पानी के अभाव में खेतों मे समय पर बुआई ही नहीं होगी तो किसान खेती कैसे करेंगे ।चम्बल की नहरों में जलप्रवाह के दो सप्ताह बाद भी टेल में के. पाटन ब्रांच के चहींचा, गोहाटा ,लबान , पापड़ी माखिदा,के माइनरों व कापरेन ब्रांच के नोताडा, देईखेंड़ा, डपटा, रामगंज, ढ़गरीया, रेबारपुरा, आदी के माइनरों में हजारो बीघा खेतों को रेलने के लिये नहरी का इंतजार है ।
उधर इस मामले को लेकर भाजपा अटल सेवा मंच के जिलाध्यक्ष कोडक्या निवासी जुगराज चौहान ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को भेजे ज्ञापन में ग्रामीण क्षेत्र की सहकारी समितियों में यूरिया व डीएपी खाद व नहरी पानी नहीं मिल पाने की समस्या के बारे अवगत करवाया है। लोकसभा अध्यक्ष से ग्राम सेवा सहकारी समितियों जल्द ही डीएपी खाद उपलब्ध करवाने व नहरों में पानी पहुंचाने की मांग की है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bundi / न खाद मिल रहा न पानी कैसे करें बुवाई व सिंचाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.