सखावदा घाटी क्षेत्र में एक्सप्रेस वे का निर्माण पूरा हो चुका है। वहीं निर्माण कम्पनी आए दिन होने वाली चोरी की घटनाओं से परेशान है। अब तक दो ट्रांसफार्मर , 18 नग हैजर्ड मार्कर, 148 नग नाइज बैरियर, 52 नग मेटल बीम क्रेश बैरियर, 149 नग लाइट, 3426 रङ्क्षनग मीटर बिजली का तार, 45 नग सोलर पैनल, 78 नग हेक्टोमीटर मार्कर चोरी हो चुके है, जिनकी कीमत करीब 35 लाख रुपए बताई गई है, जिसकी सूचना निर्माण एंजेसी द्वारा लिखित में कई बार लाखेरी पुलिस को दी जा चुकी है, लेकिन अब तक एक भी वारदाता का पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है।
पूर्व में चुराते थे कच्चा माल
एक्सप्रेस वे निर्माण के दौरान यार्ड में पडे कच्चे माल भी काफी मात्रा में चोरी हुआ है। निर्माण एंजेसी के सुरक्षा गार्ड द्वारा निगरानी रहने से कई बार चोरी करते हुए पकड़े भी गए है। अब चोरों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे सामानों को खोलना शुरू कर दिया है।