बूंदी

मंडी बंद! कल से 4 दिन तक बंद रहेगी राजस्थान की 247 कृषि उपज मंडियां, यहां जानें कारण

Mandi Remain Close: 4 दिसंबर को फिर से बैठक का आयोजित कर आगामी रूपरेखा तय की जाएगी। कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश चन्द्र अग्रवाल ने बताया कि बैठक में प्रदेश की 247 मंडियों के प्रतिनिधि आटा मिल, दाल मिल, तेल मिल और मसाला उद्योग के प्रतिनिधि शामिल हुए।

बूंदीNov 30, 2024 / 03:29 pm

Akshita Deora

Rajasthan Krishi Mandi News: राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ की बैठक राजधानी मंडी, जयपुर के एसोसिएशन हॉल में आयोजित हुई। इसमें कृषक कल्याण फीस एक दिसम्बर से एक प्रतिशत करने, बाहर से आयातित माल पर उद्योगों से मंडी सेस वसूलने और नई मिल की तरह पुरानी मिलों को रिप्स में छूट नहीं देने को लेकर विरोध जताया गया। इस दौरान एक से 4 दिसंबर तक व्यापार बंद रखने का निर्णय किया गया। संघ के चेयरमैन बाबूलाल गुप्ता ने बताया कि 4 दिसंबर को फिर से बैठक का आयोजित कर आगामी रूपरेखा तय की जाएगी। कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश चन्द्र अग्रवाल ने बताया कि बैठक में प्रदेश की 247 मंडियों के प्रतिनिधि आटा मिल, दाल मिल, तेल मिल और मसाला उद्योग के प्रतिनिधि शामिल हुए।

पौने दो करोड़ की लागत से मंडी में बनेगा डोम


बूंदी की कृषि उपज मंडी देई में लम्बे समय से चल रही डोम की मांग पूरी हुई। मंडी सचिव फतेहसिंह मीना ने बताया कि मंडी समिति की ओर से भेजे प्रस्ताव पर कृषि विपणन विभाग से एक करोड़ 78 लाख 44 हजार रुपए से नीलामी एरिया में डोम निर्माण के लिए प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति मिल गई है। डोम निर्माण से किसानों को राहत मिलेगी। मंडी में प्लेटफार्म जर्जर होने व छाया की जगह कम होने से किसानों की उपज बरसात में भीग जाती थी, जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ता था। कृषि उपज मंडी व्यापार मंडल अध्यक्ष राजकुमार जैन, महामंत्री लोकेश जिन्दल ने मंडी मे डोम निर्माण पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि मंडी में आने वाले किसानो को इससे बडी राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में सरपंच के चुनावों के लिए नए दावेदार हुए सक्रिय, निर्वाचन आयोग ने 7463 ग्राम पंचायत में शुरू की तैयारी

पत्रिका ने उठाया था मुद्दा


मंडी में डोम को लेकर बूंदी पत्रिका में 30 अप्रेल को स्थाई कर्मचारी नहीं, फिर भी मंडी से डेढ करोड आय, 3 जनवरी को कृषि उपज मंडी में डोम निर्माण हो तो मिले किसानों को राहत, 14 सितम्बर 2023 को मंडी में भीग गए किसानों के अरमान, लाखों का नुकसान, शीर्षक से खबर प्रकाशित कर डोम निर्माण की मांग को लगातार प्रकाशित किया गया था, जिसके बाद मंडी समिति ने प्रस्ताव बनवाकर भिजवाया जिस पर स्वीकृति मिली।

Hindi News / Bundi / मंडी बंद! कल से 4 दिन तक बंद रहेगी राजस्थान की 247 कृषि उपज मंडियां, यहां जानें कारण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.