किसी भी प्रकार का ओटीपी अनजान व्यक्ति को नही देना चाहिए तथा बच्चों को मोबाइल से दूर रखना चाहिए। कार्यशाला में साइबर बुलिंग, साइबर ग्रूमिंग, पासवर्ड सिक्युरिटी, सोशियल मीडिया प्राइवेसी सेटिंग, वीडियो गेम के नुकसान, वीडियो कॉल में सावधानी, डिवाइस सुरक्षा आदि के बारे में बताया। कार्यशाला की अध्यक्षता राजस्थान पेंशनर मंच के जिला अध्यक्ष घनश्याम दुबे ने की। विशिष्ट अतिथि पेंशनर मंच के मुय परामर्शदाता शिक्षाविद छुट्टन लाल शर्मा ने की।
कार्यशाला में आए लोगो ने साइबर एक्सपर्ट से सवाल जवाब किए। जिसका जैन ने सरल तरीके से जवाब दिया। विश्व ब्राह्मण संगठन के जिलाध्यक्ष समाजसेवी ओमप्रकाश तलवास, पेंशनर मंच के जिला महामंत्री शंभूदयाल मेहरा, कार्यालय मंत्री बृजसुंदर शर्मा, उपसभा अध्यक्ष गोपाललाल मेघवाल, ओम प्रकाश सिंह, वृद्ध आश्रम के मैनेजर सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गौतम, प्रकाशचंद्र जैन, कन्हैया लाल सहित लोगों ने अपने विचार प्रकट कर शंकाओं का समाधान प्राप्त किया।
जनजागरण अभियान चलाया जाएगा
आयोजन से जुड़े पुरषोत्तम पारीक ने कहा कि जिले में बढ़ती ऑनलाइन ठगी के विरुद्ध जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। पत्रिका के साथ मिलकर लोगों को जागरूक किया जाएगा और विभिन्न संस्थाओं, राजकीय कार्यालय, नुक्कड़ गोष्ठी आयोजित कर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
आयोजन से जुड़े पुरषोत्तम पारीक ने कहा कि जिले में बढ़ती ऑनलाइन ठगी के विरुद्ध जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। पत्रिका के साथ मिलकर लोगों को जागरूक किया जाएगा और विभिन्न संस्थाओं, राजकीय कार्यालय, नुक्कड़ गोष्ठी आयोजित कर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
यह बरते सावधानी
●स्ट्रांग पासवर्ड रखे।
●प्रत्येक एप्प में टू स्टेप वेरिफिकेशन करके रखें।
●एप गूगल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें।
●एचटीआईपीएस वेबसाइट ही काम में लेंवे।
●बच्चों के हाथ में कम से कम मोबाइल देवे।
●मोबाइल पर धमकी या डरावने वीडियो से दूर रहे।
●अनजान नंबर के आए वीडियो कॉल को रिसीव नही करें।
● समय-समय पर एप्प को अपडेट करते रहे।
●अपने फोटो को सोशल मीडिया पर कम से कम शेयर करे।
●स्ट्रांग पासवर्ड रखे।
●प्रत्येक एप्प में टू स्टेप वेरिफिकेशन करके रखें।
●एप गूगल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें।
●एचटीआईपीएस वेबसाइट ही काम में लेंवे।
●बच्चों के हाथ में कम से कम मोबाइल देवे।
●मोबाइल पर धमकी या डरावने वीडियो से दूर रहे।
●अनजान नंबर के आए वीडियो कॉल को रिसीव नही करें।
● समय-समय पर एप्प को अपडेट करते रहे।
●अपने फोटो को सोशल मीडिया पर कम से कम शेयर करे।