26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए अस्पताल भवन निर्माण के लिए जगह चिन्हित करने के दिए निर्देश

शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के क्रमोन्नत होने और बजट घोषणा में अस्पताल 50 बेड का होने की घोषणा के बाद नए अस्पताल भवन निर्माण के लिए जगह सुनिश्चित करने को लेकर प्रक्रिया तेज हो गई है

2 min read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Apr 09, 2025

नए अस्पताल भवन निर्माण के लिए जगह चिन्हित करने के दिए निर्देश

कापरेन. नए अस्पताल भवन निर्माण के लिए सीएडी परिसर में चिन्हित जगह का निरीक्षण करते जिला कलक्टर व मौजूद अधिकारी।

कापरेन. शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के क्रमोन्नत होने और बजट घोषणा में अस्पताल 50 बेड का होने की घोषणा के बाद नए अस्पताल भवन निर्माण के लिए जगह सुनिश्चित करने को लेकर प्रक्रिया तेज हो गई है और जल्द ही कापरेन में 50 बेड वाले अस्पताल के नए भवन के लिए जगह निर्धारित होगी।

जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने सीएडी परिसर में नए अस्पताल भवन के लिए चिन्हित जगह का निरीक्षण किया और उपलब्ध जगह को लेकर मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों से चर्चा की। इस दौरान जिला कलक्टर ने सीएडी परिसर में अस्पताल के लिए चिन्हित जगह का निरीक्षण किया और यहां अस्पताल बनने के बाद आमजनों की पहुंच को लेकर आवागमन के रास्ते, मुख्य सड़क मेगा हाइवे से कनेक्टिविटी और शहर के लोगो के आवागमन अस्पताल बनने पर रोगियों के आने जाने के रास्ते, अस्पताल भवन निर्माण के लिए आवश्यकता अनुसार जगह की उपलब्धता, आने वाले समय में अस्पताल के विस्तार और ट्रोमा सेंटर निर्माण आदि के पर्याप्त जगह की उपलब्धता को लेकर राजस्व अधिकारियों, उपखंड अधिकारी, नायब तहसीलदार आदि से विस्तार से चर्चा की। अस्पताल भवन निर्माण के लिए शहर के निकट चिन्हित की गई अन्य जगहों, मेगा हाइवे पर उपलब्ध नगर पालिका की सिवायचक भूमि आदि की जानकारी ली।

मौके पर जिला कलक्टर ने अस्पताल प्रभारी डॉ. सुरेश मीणा से भी अस्पताल भवन को लेकर चिन्हित जगहों पर चर्चा की और जानकारी ली। साथ ही अस्पताल प्रभारी को अस्पताल भवन निर्माण के लिए मापदंड अनुसार जगह की आवश्यकता को लेकर प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सीएडी परिसर में उपलब्ध जगह के खसरा संया व रकबा आदि सहित प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी भावना सिंह, जिला रसद अधिकारी शिवजी राम जाट, नायब तहसीलदार दीपक रॉय सक्सेना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. सुरेश मीणा, डॉ. बृज सुंदर मीणा सहित कई लोग मौजूद रहे।