
बूंदी. जिला कलक्टर अधिकारियों को निर्देश देते हुए।
बूंदी. जिले में हीट वेव के मद्देनजर संबंधित विभागों द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों से कहा कि आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए अपनी सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण रखें। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम के दृष्टिगत पानी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें, निर्बाध बिजली सप्लाई सुनिश्चित करें एवं मौसमी बीमारियों से बचाव के उपाय करें। उन्होंने हीट वेव के दौरान मौसमी बीमारियों के उपचार, मेडिकल विभाग की तैयारियों, गर्मी के मौसम में विद्युत एवं जलापूर्ति को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को समय रहते आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने स्तर से विभागीय अधिकारियों एवं कार्मिकों की बैठक लेकर सभी व्यवस्थाएं बेहतर बना लें।
बैठक में जिला कलक्टर ने विद्युत विभाग को लो और हाई वोल्टेज की समस्या के समाधान के लिए पर्याप्त ट्रांसफॉर्मर लगाने के निर्देश दिए। चिकित्सा सेवाओं की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि गर्मी को देखते हुए जिला अस्पताल सहित अन्य चिकित्सा संस्थानों में एयर कंडीनशर, वाटर कूलर, कूलर, पंखे और पेयजल की व्यवस्था अभी से जांच ली जाएं और यह सुनिश्चित कर लिया जावें कि सभी उपकरण क्रियाशील रहें।
उन्होंने निर्देश दिए कि मनरेगा श्रमिकों के कार्य स्थल पर ओआरएस, मेडिकल किट सहित आवश्यक दवायें, पर्याप्त छाया, शीतल जल की व्यवस्था सुनिश्चित करें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रवि वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ओपी सामर, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रभाकर विजय आदि मौजूद रहें।
Published on:
16 Apr 2025 06:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
