बूंदी

समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर सोयाबीन की बढ़ी आवक

स्थानीय कृषि उपज मंडी में चल रहे सोयाबीन, उड़द के समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर सोयाबीन की आवक बढ़ने से चहल पहल बढ़ गई है।

बूंदीJan 10, 2025 / 06:49 pm

पंकज जोशी

कापरेन. कृषि उपज मंडी में चल रहे समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर सोयाबीन की तुलाई करवाते किसान।

कापरेन. स्थानीय कृषि उपज मंडी में चल रहे सोयाबीन, उड़द के समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर सोयाबीन की आवक बढ़ने से चहल पहल बढ़ गई है। खरीद केंद्र पर रोजाना 20 से 50 किसान सोयाबीन लेकर पहुंच रहे हैं। किसानों की संख्या बढ़ने और सोयाबीन की आवक बढ़ने से खरीद केंद्र पर तुलाई में देरी होने से संवेदक द्वारा कांटे की संख्या बढ़ गई है। केंद्र प्रभारी विजय सिंह, मार्केटिंग व्यवस्थापक आलोक शर्मा ने बताया कि सोयाबीन के बाजार भाव में अंतर होने से किसान समर्थन मूल्य पर ही अपनी उपज बेचने में रुचि दिखा रहे हैं।
समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर किसानो की बढ़ती संख्या को देखते हुए खरीद केंद्र पर तुलाई के लिए कांटो की संया बढ़ाई गई है, जिससे तुलाई में किसानों को इंतजार नहीं करना पड़े। उधर खरीद केंद्र पर आने वाले किसानों का कहना है कि सोयाबीन का बाजार भाव समर्थन मूल्य से काफी कम चल रहा है और बाजार में बेचने पर किसानों को प्रति किवंटल करीब पांच सौ से सात सौ रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है, जिसे देखते हुए किसान समर्थन मूल्य पर सोयाबीन लेकर आ रहे हैं। किसानों ने बताया कि सोयाबीन के लिए ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन बन्द हो चुका है।ऐसे में रजिस्ट्रेशन से वंचित किसानों को मजबूरन बाजार में कम भाव में बेचना पड़ेगा।
किसानों ने सोयाबीन की आवक को देखते हुए कापरेन खरीद केंद्र पर निर्धारित लक्ष्य बढ़ाने और ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन शुरू करवाने की मांग की है। उधर मार्केटिंग व्यवस्थापक आलोक शर्मा ने बताया कि सोयाबीन की खरीद राजफैड द्वारा की जा रही है और कापरेन खरीद केंद्र पर निर्धारित लक्ष्य पूरा होने से ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन बन्द हो गया है, जिन किसानों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है वही अपनी उपज लेकर निर्धारित दिन पर पहुंच रहे हैं। खरीद केंद्र पर अब तक 26 हजार से अधिक सोयाबीन कट्टों की खरीद की जा चुकी है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bundi / समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर सोयाबीन की बढ़ी आवक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.