जानकारी अनुसार मंडी में चन्नारा संघ तुलाई दर बढ़ाने की मांग पर आढ़तिया संघ, हम्माल संघ और चन्नारा संघ के पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि चन्नारा संघ वर्तमान दर 3 रुपये के हिसाब से ही काम करेंगे, जिस पर चन्नारा संघ ने रोष जताया। इस दौरान एक हम्माल से माल की तुलाई करते समय कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। इस पर हम्माल संघ में रोष फेल गया, जिसके कारण किसानों के माल की तुलाई नहीं हो सकी।हंगामा बढ़ते देख मंडी सचिव कांति लाल मीणा, सदर थाना प्रभारी भगवान सहाय मीणा मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों की बात सुनी और समझाइश कर मामला शांत किया। मामले में पीडि़त हम्माल महावीर सैनी ने पुलिस को मारपीट की रिपोर्ट सौंपी है।