शिक्षा व सामाजिक जागृति मंच से जुड़े व्याख्याता राधेश्याम मीणा ने बताया की 2023-24 में गांव के 6 लाल कालूलाल मीणा, नंदकिशोर मीणा, शैतान सिंह मीणा, नरेश मीणा, जीतराम मीणा, बंटी कुमार मीणा शिक्षक बने है। एक वर्ष में एक साथ गांव के 6 लाल शिक्षक बनने पर सोमवार को समारोह आयोजित कर सम्मान किया गया। समारोह में सामाजिक जागृति मंच के सदस्य हनुमान मीणा, विनोद मीणा, जन्सीलाल मीणा, रामसागर मीणा, रामराय मीणा, मुकेश मीणा, दीपक मीणा ने सम्बोधित कर शिक्षा के महत्व के साथ ही सामाजिक जागृति पर प्रकाश डाला।