बूंदी

Weather Report: बस 60 मिनट में शुरू होने वाली है बारिश, पश्चिमी विक्षोभ को लेकर IMD का नया अलर्ट जारी

Rajasthan Weather Report: मौसम विभाग के अनुसार एक और कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से उत्तर पश्चिमी व उत्तर राजस्थान में कहीं कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है

बूंदीOct 10, 2024 / 12:35 pm

Rakesh Mishra

Rajasthan Weather Report: राजस्थान से भले ही मानसून की विदाई हो चुकी है, लेकिन अभी भी प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है। जयपुर मौसम विभाग ने आगामी 60 मिनट के भीतर बारां, कोटा, बूंदी, झालावाड़, उदयपुर, डुंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और चित्तौड़गढ़ जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

हल्की बारिश के आसार

वहीं मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में आगामी दिनों में मौसम के शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि एक और कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से उत्तर पश्चिमी व उत्तर राजस्थान में कहीं कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है। शेष अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहेगा।

फलोदी सबसे गर्म

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जोधपुर के फलोदी में 38.2 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं निम्नतम न्यूनतम तापमान 18.9 डिग्री सेल्सियस हनुमानगढ़ के संगरिया में दर्ज किया गया। पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई। वहीं पश्चिमी राजस्थान में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई। सर्वाधिक बारिश चूरू के सुजानगढ़ में 47 मिमी दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें

Train News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें- करने वाले हैं ट्रेन से सफर तो जान लीजिए, बदलने वाली है टाइमिंग

Hindi News / Bundi / Weather Report: बस 60 मिनट में शुरू होने वाली है बारिश, पश्चिमी विक्षोभ को लेकर IMD का नया अलर्ट जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.