बूंदी

हीट वेव की चेतावनी, पारा पहुंचा 50 पार…मौसम विभाग अभी भी 48 पर अटका..नगर परिषद ने सडक़ो-चौराहो पर करवाया छिडक़ाव…

बुधवार को शहर में मोबाइल व अन्य उपकरणों में पारा 50 के पार पहुंचा।

बूंदीMay 23, 2018 / 04:23 pm

Suraksha Rajora

हीट वेव की चेतावनी, पारा पहुंचा 50 पार…मौसम विभाग अभी भी 48 पर अटका..नगर परिषद ने सडक़ो-चौराहो पर करवाया छिडक़ाव…

बूंंदी. गर्मी से बूंदी जिले में हाहाकार मचा हुआ है। दो दिन से पारा 48 के पार पहुंच चुका। उधर मौसम वैज्ञानिको ने हीट वैव की चेतावनी देने के बाद प्रशासनिक अमला भी सर्तक हो गया है। बुधवार को शहर में मोबाइल व अन्य उपकरणों में पारा 50 के पार पहुंचा। सोशल मीडिया से 50 के पार पारा पहुंचने के बाद प्रसाशनिक अमला भी हरकत में आ गया

 

आसमान से बरसती आग से बेहाल लोगो के सुकून को लेकर नगर परिषद ने शहर की सडक़ो व चौराहो पर पानी का छिडक़ाव करवाया। प्रदेश में सबसे गर्म बूंदी रहा। गर्मी का असर इंसान ही नही बेजुबानों पर भी साफ देखने को मिल रहा है। पानी के स्त्रोत सूख चुके है। दो दिन से लू बरसाती गर्मी ने लोगो को हलकान कर दिया है। वन्यजीव पानी के लिए भटकने को मजबूर है।


तपिश और लू के थपेड़ो ने थामे कदम

हर दिन पारा चढऩे से तपिश बढ़ रही है। आलम यह है कि सुबह 8 बजे के बाद ही सडक़ें सूनी हो जा रही हैं। 48 डिग्री पारा पहुंचने के बाद लोगों की चमड़ी झुलसने लगी। लू के गर्म थपेड़े आग में घी का काम कर रहे हैं।

 

सूर्य की किरणें सुबह से ही असर दिखाना शुरू कर दे रही हैं। 10 बजते-बजते सूर्य की किरणें पूरे शबाब पर पहुंच जा रही हैं। इस दौरान कामकाजी लोग ही घर से बाहर निकल रहे हैं। वे भी बिना गमछा व चश्मा लगाए निकलने वाले लोगों का तो सडक़ों पर गुजरना मुश्किल हो जा रहा है।

 

डाक्टर भी गर्मी से बचाव के लिए पूरे बांह का शर्ट पहनने और शरीर को ढककर चलने के सलाह दे रहे हैं। जिससे लोग लू आदि की चपेट में न आने पाएं। डाक्टरों ने गाडिय़ों से निकलने वाले लोगों के लिए विशेष सलाह दिया कि वे गाडिय़ों से निकलने के बाद सीधे धूप में न जाएं। गाड़ी में एसी में बैठने के बाद सीधे धूप में आने पर लू लगने का खतरा


बे-वक्त कटोती ने छिना चेन-

शहर में मेंटेनेंस के नाम पर हो रही बिजली कटोती ने लोगो का चेन छिन लिया है। कई इलाकों में बिजली बंद होने से लोगो की नींद टूटी।

Hindi News / Bundi / हीट वेव की चेतावनी, पारा पहुंचा 50 पार…मौसम विभाग अभी भी 48 पर अटका..नगर परिषद ने सडक़ो-चौराहो पर करवाया छिडक़ाव…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.