बूंदी

बाइकों की भीषण भिड़ंत में पिता की मौत, सिसक-सिसक कर रोते रहे घायल हुए 10 और 15 साल के बच्चे

1 Died In Accident: हाइवे पर कचरावता गांव के पास दोनों बाइकों में भिड़ंत हो गई, जिसमे दोनों बाइकों पर सवार चारों व्यक्ति घायल हो गए।

बूंदीDec 27, 2024 / 10:33 am

Akshita Deora

मृतक रामसहाय

Rajasthan Road Accident: बूंदी के नैनवां एनएच 148डी पर कचरावता गांव के पास गुरुवार शाम को दो बाइकों की भिड़ंत में एक बाइक पर सवार नैनवां थाना क्षेत्र के दुगारी ग्राम पंचायत के रघुनाथपुरा निवासी 45 वर्षीय रामसहाय की मौत हो गई वहीं उसके दो पुत्र 15 वर्षीय बलराम व दस वर्षीय कृष्ण घायल हो गए। दूसरी बाइक का सवार टोंक जिले के वजीरपुरा गांव निवासी 73 वर्षीय कजोड़ भी घायल हो गया। तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। घटना स्थल टोंक जिले के नगरफोर्ट थाना क्षेत्र में होने से नगरफोर्ट पुलिस ने नैनवां उपजिला चिकित्सालय पहुंचकर घटना की जानकारी लेकर शव को मोर्चरी में रखवाया।
रघुनाथपुरा गांव निवासी रामसहाय बाइक से अपने दो पुत्रों बलराम व कृष्ण के साथ उनियारा की ओर से आ रहा था। जबकि दूसरा बाइक सवार वजीरपुरा निवासी कजोड़ नैनवां की ओर से जा रहा था। हाइवे पर कचरावता गांव के पास दोनों बाइकों में भिड़ंत हो गई, जिसमे दोनों बाइकों पर सवार चारों व्यक्ति घायल हो गए।
यह भी पढ़ें

Rajasthan: पैर फिसलने से पौंड में गिरा 13 साल का बालक, स्विमिंग नहीं आने के बाद भी 14 साल के जिगरी दोस्त ने लगा दी छलांग, दोनों की मौत

108 एबुलेंस के पायलट बनवारीलाल व ईएमटी धर्मराज मौके से चारों घायलों को उठाकर एबुलेंस से उपचार के लिए नैनवां उपजिला चिकित्सालय लेकर आए, जिनमें से एक घायल रामसहाय को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के दोनों घायल पुत्रों व दूसरी बाइक सवार घायल को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही नगरफोर्ट थानाधिकारी घासीलाल मीणा उपजिला चिकित्सालय पहुंचे और मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली।

आज होगा पोस्टमार्टम

नगरफोर्ट थानाधिकारी ने बताया कि कचरावता के पास दो बाइकों में भिड़ंत में एक जने की मौत हो गई व तीन घायल हो गए। मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया। शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
यह भी पढ़ें

जीजा-साले ने मिलकर चुराए लाखों रुपए, झोपड़पट्टी के बाहर पड़ी चप्पल ने कराई पहचान, 10 दिन पहले ही हुई थी शादी

Hindi News / Bundi / बाइकों की भीषण भिड़ंत में पिता की मौत, सिसक-सिसक कर रोते रहे घायल हुए 10 और 15 साल के बच्चे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.