बूंदी

चम्बल नदी में खड़े रहकर किसानों ने किया जल सत्याग्रह

केशवरायपाटन. बरसों से बंद शुगर मिल के संचालन की मांग को लेकर सोमवार को स्थानीय किसानों ने शुगर मिल संयुक्त किसान समन्वय समिति के तत्वाधान में सोमवार को जल सत्याग्रह किया। सोमवार दोपहर में किसान शुगर मिल से रैली के रूप में चम्बल नदी तट पर पहुंचे।

बूंदीDec 31, 2024 / 11:57 am

Narendra Agarwal

केशवरायपाटन. किसानों की मांगों को लेकर किसान चम्बल में जलसत्याग्रह करते हुए।

केशवरायपाटन. बरसों से बंद शुगर मिल के संचालन की मांग को लेकर सोमवार को स्थानीय किसानों ने शुगर मिल संयुक्त किसान समन्वय समिति के तत्वाधान में सोमवार को जल सत्याग्रह किया।
सोमवार दोपहर में किसान शुगर मिल से रैली के रूप में चम्बल नदी तट पर पहुंचे। यहां करीब आधे घंटे तक पानी में खड़े होकर नारेबाजी की। उन्होंने शुगर मिल के पुन: संचालन की मांग की, वहीं विद्युत व्यवस्था को निजी हाथों में देने का विरोध किया। किसान नेता दशरथ कुमार ने कहा कि किसानों की यह लड़ाई किसी व्यक्ति या राजनीतिक दल के खिलाफ नहीं बल्कि गलत नीतियों के खिलाफ है। मिल नहीं चलने से किसान को नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसी तरह बिजली के निजीकरण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
गिर्राज गौतम ने बिजली विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि 7 दिनों में माधोराजपुरा ग्रिड को हेम मॉडल से बाहर नहीं किया तो डिस्कॉम कार्यालय पर ताला लगाकर धरना दिया जाएगा। यदि एक महीने में शुगर मिल के बारे में निर्णय नहीं लिया तो जन आंदोलन किया जाएगा। सभा को पूर्व सरपंच राम गोपाल मीणाए बद्री लाल बैरागी ने संबोधित किया।
सत्याग्रह स्थल पर पहुंच कर उपखंड अधिकारी दीपक खटाणा ने ज्ञापन लिया। मौके पर वृताधिकारी आशीष भार्गव भी पुलिस जाब्ते के साथ मौजूद रहे।

Hindi News / Bundi / चम्बल नदी में खड़े रहकर किसानों ने किया जल सत्याग्रह

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.