ईआरसीपी प्रोजेक्ट के तहत लाखेरी उपखंड के गांवों में होने वाले कार्यो को लेकर प्रशासन सक्रिय होने लगा है।इसको लेकर प्रोजेक्ट से जुडी कंपनी के लिए कैंप कार्यालय स्थापित करने के लिए जमीन उपलब्ध करवाई गई है।इंद्रगढ़ तहसीलदार राजेन्द्र मीणा की निगरानी में गोहाटा पंचायत मुखयालय पर कैंप कार्यालय के लिए सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया गया। दोपहर 12 बजे शुरू अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई देर शाम तक चलती रही। इस दौरान प्रशासन ने ट्रैक्टर और जेसीबी मशीन से खेतों में बोई फसल को नष्ट कर जमीन से अतिक्रमण हटाया है।इस दौरान हल्का विरोध सामने आया।
अवाप्त करने की प्रकिया जारी
ईआरसीपी प्रोजेक्ट के तहत नोनेरा में डेम निर्माण पुरा होने के बाद पानी को आगे तक पहुंचाने का काम शीघ्र शुरू होने वाला है।इसको लेकर इस निर्माण कार्य जुड़ी कंपनी गोहाटा मे कैंप कार्यालय स्थापित करेगी।यहीं से इस क्षेत्र मे कैनाल निर्माण ओर अन्य कार्य की शुरूआत होगी।नोनेरा डेम के पानी को ईसरदा व बीसलपुर बांध व अलग अलग जिले के अलग अलग इलाको में पहुंचाने के लिए कैनाल का निर्माण होना है।इसके लिए जमीन अवाप्त करने की प्रकिया चल रही है।
ईआरसीपी प्रोजेक्ट के तहत नोनेरा में डेम निर्माण पुरा होने के बाद पानी को आगे तक पहुंचाने का काम शीघ्र शुरू होने वाला है।इसको लेकर इस निर्माण कार्य जुड़ी कंपनी गोहाटा मे कैंप कार्यालय स्थापित करेगी।यहीं से इस क्षेत्र मे कैनाल निर्माण ओर अन्य कार्य की शुरूआत होगी।नोनेरा डेम के पानी को ईसरदा व बीसलपुर बांध व अलग अलग जिले के अलग अलग इलाको में पहुंचाने के लिए कैनाल का निर्माण होना है।इसके लिए जमीन अवाप्त करने की प्रकिया चल रही है।
पीएम मोदी कर सकते है प्रोजेक्ट का लोकार्पण
पीएम मोदी का राइजिंग राजस्थान के कार्यक्रम में जयपुर आने कार्यक्रम बन रहा है। ऐसे में राज्य सरकार की महत्ती परियोजना होने से संभवत 17 दिसंबर को वो जयपुर में ईआरसीपी प्रोजेक्ट के अब तक के पुरे हुए कार्यो का लोकार्पण कर सकते है।इसी कवायद में प्रशासन इस प्रोजेक्ट के कार्यो को शीघ्र गति देने में लगा है।
पीएम मोदी का राइजिंग राजस्थान के कार्यक्रम में जयपुर आने कार्यक्रम बन रहा है। ऐसे में राज्य सरकार की महत्ती परियोजना होने से संभवत 17 दिसंबर को वो जयपुर में ईआरसीपी प्रोजेक्ट के अब तक के पुरे हुए कार्यो का लोकार्पण कर सकते है।इसी कवायद में प्रशासन इस प्रोजेक्ट के कार्यो को शीघ्र गति देने में लगा है।
ईआरसीपी के आगे कार्यो के लिए कंपनी को कैंप कार्यालय की जरूरत को देखते हुए सरकारी जमीन उपलब्ध करवाई है।इससे पूरे कार्य की गोहाटा से मॉनिटरिंग हो सकेगी।
राजेन्द्र मीणा तहसीलदार इन्द्रगढ़
राजेन्द्र मीणा तहसीलदार इन्द्रगढ़