
केशवरायपाटन. जर्जर केशव धाम के जीर्णोद्धार की मांग को लेकर प्रदर्शन करते लोग।
केशवरायपाटन. पांच सौ साल पुराने चंबल नदी किनारे स्थित पौराणिक केशव धाम परिसर का जीर्णोद्धार करवाने की मांग को लेकर राज्य सरकार के विरोध में लोगों ने प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में चेतावनी देते हुए कहा कि 7 दिन में जीर्णोद्धार करने की घोषणा नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा।
जर्जर हो चुके केशव मंदिर शिखर व परिसर का जीर्णोद्धार की मांग को लेकर प्रात: दस बजे बाद से ही महिलाएं, पुरुष, युवा, व्यापारी एवं विभिन्न धार्मिक, सामाजिक संगठनों के लोग मंदिर परिसर में इक्कठे हुए। मंदिर में बाबा रामलखन दास के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां पर ज्ञापन देकर सात दिनों में समस्या के समाधान की मांग की गई। ज्ञापन में आरोप लगाया है कि मंदिर का शिखर जर्जर होने से बारिश के पहले शिखर की मरम्मत जरूरी है। शिखर की कलाकृतियां नष्ट हो चुकी है।
मंदिर की उपेक्षा को लेकर रोष
केशव के मंदिर के शिखर व कलाकृतियों का जीर्णोद्धार करवाने के साथ मंदिर परिसर जर्जर अवस्था को सुधारने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों में मंदिर की उपेक्षा को लेकर रोष था। प्रदर्शन में सभी धर्म, समाज व संगठनों के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारी ने हिस्सा लिया। लोगों का कहना था कि बारिश के पहले मंदिर के शिखर का कार्य शुरू नहीं किया गया तो बड़ा हादसा हो सकता है। राज्य सरकार इस बारे में गंभीर नहीं होने से धार्मिक नगरी के लोगों को सड़कों पर आने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
Published on:
22 Apr 2025 06:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
