बूंदी

सप्ताह में दो दिन ही होगा नगरपालिका में फाईलों पर निर्णय

नैनवां नगरपालिका में सभी अधिकारियों के पद रिक्त पड़े है। अधिकारियों के पद रिक्त पड़े होने से शहरी सरकार का कामकाज पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है।

बूंदीJan 09, 2025 / 07:41 pm

पंकज जोशी

नैनवां नगरपालिका

नैनवां. नैनवां नगरपालिका में सभी अधिकारियों के पद रिक्त पड़े है। अधिकारियों के पद रिक्त पड़े होने से शहरी सरकार का कामकाज पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है। शहर की बिगड़ी हुई सफाई व्यवस्था को देखने वाला कोई नही है। सड़क की सड़कों पर अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। नगरपालिका में अधिशाषी अधिकारी, कनिष्ठ अभियंता, कनिष्ठ लेखाकार, स्वास्थ्य निरीक्षक, वरिष्ठ लिपिक के दोनों पद, फायरमैन के तीन पद, वाहन चालक के दोनों पद रिक्त पड़े है। अधिशासी अधिकारी का पद तो दस माह से रिक्त पड़ा है।
अधिशासी अधिकारी का पद रिक्त पड़ा होने से 40 किमी दूर के लाखेरी के अधिशासी अधिकारी के पास अतिरिक्त प्रभार है। तो कनिष्ठ अभियंता का प्रभार भी लाखेरी के कनिष्ठ अभियंता को दे रखा है। दोनों ही अधिकारियों को सप्ताह में दो दिन गुरुवार व शुक्रवार को नैनवां में बैठने की व्यवस्था कर रखी हैं। अधिकारियों बैठने की सिर्फ दो दिन की व्यवस्था करने से बाकी दिनों में काम लेकर आने वाले शहर के लोगों को जिमेदार अधिकारी नही मिलने परेशान होना पड़ रहा है। कनिष्ठ लेखाकार, स्वास्थ्य निरीक्षक, दोनों वरिष्ठ लिपिकों के साथ फायरमैन व वाहन चालकों के पद रिक्त होने से कामकाज प्रभावित हो रहा है।
पालिकाध्यक्ष का भी पद खाली
नगरपालिका अध्यक्ष प्रेमबाई गुर्जर को निलबित कर दूसरा अध्यक्ष नियुक्त नही हो पाने से पालिकाध्यक्ष का पद भी रिक्त पड़ा है। पालिकाध्यक्ष को स्वायत शासन विभाग के निदेशक कुमार पाल गौतम को पद के दुरुपयोग के आरोप में 11 दिसबर को ही निलबित कर दिया था। 26 दिन निकल जाने के बाद भी अभी तक दूसरे पालिकाध्यक्ष की नियुक्ति नही हो पाई।
प्रभावित हो रहा कामकाज
नगर पालिका के कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी मोतीशंकर नागर का कहना है कि नगरपालिका में स्टाफ की कमी से कामकाज प्रभावित हो रहा है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bundi / सप्ताह में दो दिन ही होगा नगरपालिका में फाईलों पर निर्णय

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.