अतिथियों ने जिला स्तरीय किशोरी शैक्षिक मेले का निरीक्षण किया। इस मेले में बच्चों ने ङ्क्षहदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान के चार्ट एवं मॉडल बनाएं। अतिथियों ने चार्ट एवं मॉडल की सराहना की। सहायक परियोजना समन्वयक दलीप ङ्क्षसह गुर्जर, सुनीता कटारा एवं प्रोग्राम प्रभारी राजेश चतुर्वेदी ने अतिथियों का अभिनंदन किया। जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार व्यास ने स्वागत भाषण दिया। अतिथियों ने अपने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने का उद्देश्य देश की बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है।
समाज को बेटियों को शिक्षित करने का संकल्प लेना चाहिए तथा बालिका दिवस हमें यह सिखाता है कि बेटियां कोई अभिशाप नहीं बल्कि वरदान होती है। हमें बेटियों को सपनों को नए पंख देने चाहिए, साथ ही उन्हें सही दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। प्रवक्ता नूतन तिवारी ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाओं को सम्मान से नवाजा गया। सम्मान पाकर बालिकाओं के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका व्याख्याता सुरभि शर्मा, आशीष शर्मा, उमा महेश्वरी ने निभाई। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश गोस्वामी व अतिरिक्त जिला
शिक्षा अधिकारी (शैक्षिक प्रकोष्ठ) चंद्रप्रकाश राठौर ने आभार जताया।
शिक्षा अधिकारी (शैक्षिक प्रकोष्ठ) चंद्रप्रकाश राठौर ने आभार जताया।