जिससे दो ग्राम पंचायत के एक दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं को गुणवत्तादार बिजली मिलेगी। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभुलाल सैनी ने बताया कि नेगढ पंचायत के ग्राम मरडिया में 2 करोड़ 14 लाख की लागत से 33/ 11 केवी जीएसएस स्वीकृत के बाद निर्माण कार्य शुरू हो गया है। जिसका कार्य प्रगति पर है। यह जीएसएस बनने के बाद में नेगढ खीण्या वह जाखोली पंप हाउस पंप हाउस स्थानों पर उपभोक्ताओं को गुणवत्ता पूर्वक विद्युत आपूर्ति मिलेगी एवं किसानों को बिना ट्रिपिंग के कृषि कनेक्शन के लिए पूरे 6 घंटे लगातार विद्युत आपूर्ति मिलेगी।
इन गांवों को मिलेगा सीधा लाभ
ग्राम पंचायत मुख्यालय नेगद , खेरखटा सहित राजस्व ग्राम गोपालपुरा , मरडिया, बंधा का खेड़ा, जाखौली खुर्द, जाखौली कला, जैतपुरा, रामपुरिया, शीतला खेड़ा, भवानीपुरा, रिंगडदी, अमरपुरा, ख़ेजडा किशनपुरा सहित अन्य मजरे के किसान व ग्रामीण लाभान्वित हो दो ग्राम पंचायत मुख्यालय नेगद, खेरखटा सहित कई राजस्व ग्राम गोपालपुरा, मरडिया, बंधा का खेड़ा, जाखौली खुर्द, जाखौली कला, जैतपुरा, रामपुरिया, शीतला खेड़ा, भवानीपुरा, रिंगडदी, अमरपुरा, खेजडा किशनपुरा, सहित अन्य मजरे लाभान्वित होंगे। यहां पर जीएसएस निर्माण होने के बाद अच्छी बिजली मिलने पर खेराड़ क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई।
ग्राम पंचायत मुख्यालय नेगद , खेरखटा सहित राजस्व ग्राम गोपालपुरा , मरडिया, बंधा का खेड़ा, जाखौली खुर्द, जाखौली कला, जैतपुरा, रामपुरिया, शीतला खेड़ा, भवानीपुरा, रिंगडदी, अमरपुरा, ख़ेजडा किशनपुरा सहित अन्य मजरे के किसान व ग्रामीण लाभान्वित हो दो ग्राम पंचायत मुख्यालय नेगद, खेरखटा सहित कई राजस्व ग्राम गोपालपुरा, मरडिया, बंधा का खेड़ा, जाखौली खुर्द, जाखौली कला, जैतपुरा, रामपुरिया, शीतला खेड़ा, भवानीपुरा, रिंगडदी, अमरपुरा, खेजडा किशनपुरा, सहित अन्य मजरे लाभान्वित होंगे। यहां पर जीएसएस निर्माण होने के बाद अच्छी बिजली मिलने पर खेराड़ क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई।
खेराड क्षेत्र काफी वर्षों से उपेक्षित रहा है, अब यहां पर जीएसएस का निर्माण होने से यहां के लोगों को बिजली मिलेगी। क्षेत्र का निरंतर विकास होगा। बिजली, सड़क, पानी सहित कई विकास कार्य करवाए जाएंगे।
प्रभुलाल सैनी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व कृषि मंत्री
प्रभुलाल सैनी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व कृषि मंत्री
मरडिया में 33 केवी जीएसएस का कार्य प्रगति पर है। संवेदक को निर्देश दिए हैं कि शीघ्र ही जीएसएस तैयार करे। ताकि लोगों को गुणवत्तादार बिजली मिल सके। वोल्टेज की समस्या नहीं रहेगी।
भरत विजय, सहायक अभियंता विद्युत निगम हिण्डोली।
भरत विजय, सहायक अभियंता विद्युत निगम हिण्डोली।