बूंदी

निर्माण की अवधि की पूरी, देई में खेल स्टेडियम अधूरा

कस्बे में स्थित राजकीय सीनीयर हायर सैकण्डरी स्कूल के खेल मैदान में तीन करोड रुपए की लागत से बनने वाला खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य पूर्ण की तिथि के बाद भी अधूरा है।

बूंदीOct 13, 2024 / 05:58 pm

पंकज जोशी

देई.कस्बे मे निर्माणाधीन खेल स्टेडियम मे बिछाई गई मिट्टी।

देई. कस्बे में स्थित राजकीय सीनीयर हायर सैकण्डरी स्कूल के खेल मैदान में तीन करोड रुपए की लागत से बनने वाला खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य पूर्ण की तिथि के बाद भी अधूरा है।
निर्माण शुरू होने पर खिलाडियों ने अच्छे मैदान में खेलने का सपना देखा था, लेकिन अभी तक निर्माण अधूरा होने से खिलाडियों को खेलने के लिए अन्यत्र स्थानों पर जाना पड रहा है। देई क्षेत्र में खेल स्टेडियम नहीं होने से काफी समय से खेल स्टेडियम के निर्माण की मांग चल रही थी।तत्कालीन खेल राज्य मंत्री व वर्तमान विधायक अशोक चांदना ने तीन करोड रुपए की राशि से खेल स्टेडियम निर्माण का 4 अक्टूबर 2024 को शिलान्यास कार्यक्रम कर लोगों को सौगात दी थी, लेकिन मैदान का निर्माण पूरा नहीं होने से खिलाडियो को खेलने के लिए अन्य स्थानों पर जाना पड रहा है। जानकारी के अनुसार स्टेडियम का निर्माण कार्य 23 सितबर 2023 को शुरू हुआ था, निर्माण कार्य 22 मई 2024 तक पूरा करना था, लेकिन चार माह अधिक होने के बाद भी स्टेडियम का निर्माण कार्य अधूरा पडा हुआ है।
घूम रहे मवेशी
स्टेडियम में मिट्टी बिछाने का कार्य किया गया था, लेकिन अब तक चारदीवारी नहीं होने से मवेशी विचरण करते रहते है। स्टेडियम में निर्माण कार्य नहीं हुआ है खिलाडियो ने मैदान की चारदीवारी का निर्माण की मांग उठाई है, जिससे मवेशी मैदान में प्रवेश नहीं कर सके।
इन खेलों के मैदान होंगे तैयार
जानकारी अनुसार खेल स्टेडियम में खिलाडियों के लिए क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, बास्केट बॉल, टेबल टेनिस, खो,खो, वॉलीबॉल, बेडमिन्टन, मार्शल आर्ट एण्ड वेट लिटिंग खेल मैदानों के साथ ही ऐथेलिक्टस ट्रैक की सुविधा मिलेगी।

Hindi News / Bundi / निर्माण की अवधि की पूरी, देई में खेल स्टेडियम अधूरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.