बूंदी

नहरें छलकी, रास्तों में भरा पानी

टेल क्षेत्र में नहरी पानी पहुंचाने की आपाधापी में नहरों में क्षमता से अधिक जल प्रवाह करने से नहरों का पानी छलक पर रास्तों व खेतों में आ गया है।

बूंदीNov 25, 2024 / 07:07 pm

पंकज जोशी

लबान. पाटन ब्रांच का झलक पर रास्ते पर आया पानी ।

लबान. टेल क्षेत्र में नहरी पानी पहुंचाने की आपाधापी में नहरों में क्षमता से अधिक जल प्रवाह करने से नहरों का पानी छलक पर रास्तों व खेतों में आ गया है। केशवरायपाटन ब्रांच में चहिचा गांव के यहां नहर का पानी लिंक रोड पर आने गांव का रास्ता ही अवरुद्ध हो गया तो कोटाखुर्द के आगे तो किसानों ने मिट्टी लगा कर नहरी पानी को खेतों में भरने से रोकने का प्रयास कर रहे।
किसानों का कहना है कि अगर समय रहते विभाग के अधिकारियों ने पानी का गेज मेंटेन कर जल प्रवाह कम नहीं किया तो टेल क्षेत्र में करीब आधा दर्जन जगहों पर नहर का पानी छलक खेतों में भर सकता है, जिससे फिर किसानों को बुआई में देरी हो सकती है। जल उपभोक्ता संगम अध्यक्ष शभूदयाल मीणा ने बताया कि नहर में टेल में पानी पहुंचाने के लिए पूर्ण क्षमता से पानी का प्रवाह किया जा रहा है। नहर के छलकने की सूचना अधिकारियों को दे दी गई है। जल स्तर को कम किया जा रहा है और जहां छलकी है वहां मिट्टी डलवाने के लिए अधिकारियों को कहा है।
नहर की क्षमता के अनुरूप ही जल प्रवाह है। कई जगहों पर पुलियाओं ने झाड़ झंखाड़ उलझने से ओवर लो होकर पानी छलका है, जिसे सही कर दिया गया है। नहर पर लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है।
सीएल मीणा, सहायक अभियंता, सीएडी,

संबंधित विषय:

Hindi News / Bundi / नहरें छलकी, रास्तों में भरा पानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.