बूंदी

कचरा जलाने से बिगड़ रही शहर की आबोहवा, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

शहर में जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी के चलते इन दिनों एक्यूआई(एयर क्वालिटी इंडेक्स) बढ़ा हुआ है, जिससे दमा रोगियों की परेशानी बढ़ी है।

बूंदीNov 22, 2024 / 05:29 pm

पंकज जोशी

बूंदी. कोतवाली थाने के पास जलाया गया कचरा

बूंदी. शहर में जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी के चलते इन दिनों एक्यूआई(एयर क्वालिटी इंडेक्स) बढ़ा हुआ है, जिससे दमा रोगियों की परेशानी बढ़ी है। साथ ही इस रोग से ग्रसित रोगियों की संख्या दीपावली के बाद से तीन गुना से अधिक हो गई है। रोगी राहत पाने के लिए इन्हेलर का उपयोग कर रहे है।
जानकारी के अनुसार एक्यूआई के अनुसार 0 से 50 अच्छा, 51 से 100 ठीक, 101 से 200 मध्यम, 200 से 300 खराब, 300 से 400 गंभीर एवं 400 से 500 खतरनाक माना गया है। ऐसे में जिला मुख्यालय का एक्सूआई सेहत के लिए हानिकारक स्तर तक पहुंच गया है। जिला पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड कार्यालय के अनुसार 15 नवबर को शहर का एक्यूआई 203, 16 को 156, 17 को 126, 18 को 147, 19 को 221 एवं 20 को 194 तक पहुंच गया है। जबकि दीपावली के बाद एक नवबर को 142 व दो को 127 ही था। ऐसे में शहर की आबोहवा स्वस्थ शरीर के लिए खतरा साबित हो सकती है। यह हालत तक है जबकि जिले में काफी जंगल है।
आग के हवाले कचरे के ढेर
शहर में नियमित रूप से कचरे ढेर नहीं उठाए जाते है। ऐसे में सफाई कर्मचारी इन कचरे के ढेर को आग के हवाले कर देते है, जिससे कई घंटों तक धुआ निकलता रहता है, शहर में प्रतिदिन सुबह करीब दो से तीन दर्जन कचरे के ढेर में आग लगाई जाती है। वहीं अस्तोली रोड स्थित डंपिंग यार्ड में कई माह से आग लगी हुई है, जिससे काफी मात्रा में धुआ निकलता है, जिसकी हवा वन क्षेत्र व रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व क्षेत्र को भी प्रभावित करती है।
यह है मुख्य कारण
जिला पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड अधिकारी सविता चौधरी के अनुसार जिला मुयालय पर एक्यूआई अधिक रहने का कारण कचरे के ढेर जलाए जाना, वाहनों का प्रदूषण, सड़कों पर गड्ढों से वाहनों के गुजरने के दौरान उड़ने वाले धूल, पहाड़ी क्षेत्र में खनन, शादी समारोह सहित विभिन्न आयोजन में की जा रही आतिशबाजी मुख्य रूप से शामिल है।
लगा हुआ मानक यंत्र
जिला मुख्यालय पर सीएएक्यूएमएस यानी कंटीन्यूअस एंबिएंट एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम लगा हुआ है।। इसका सिविल लाइन एवं देवपुरा में डिस्पले बोर्ड पर 24 घंटे आंकड़े दिखाए जाते है।

रोगियों को सांस लेने में हो रही परेशानी
मौसम परिवर्तन के साथ ही दमा रोगियों को सांस लेने में परेशानी शुरू होने लगती है। ऐसे में एक्यूआई के बढ़ते ग्राफ ने स्थिति और भी विकट कर दी है। जिला चिकित्सालय के फीजिशियन पवन भारद्वाज ने बताया कि इन दिनों जिला अस्पताल में 25 से 30 दमा रोगी आ रहे है। इसमें 20 से 30 वर्ष तक के युवा भी शामिल है, जबकि दीपावली के पहले तक यह संख्या केवल 5 से 10 ही हुआ करती थी। बढ़ता वायु प्रदूषण रोगियों के लिए खतरा साबित हो सकता है।
कई बार हवा के रुख से एक्यूआई अचानक बढ़ जाता है। हवा को प्रदूषण से मुक्त रखने के लिए लोगों में जागरूकता होना आवश्यक है। शहर व डंपिंग यार्ड में कचरे के ढेर में आग लगाए जाने से हवा की गुणवता प्रभावित हो रही है, जिसके बारे में जिला कलक्टर व नगर परिषद के आयुक्त को लिखा जाएगा।
सविता चौधरी, क्षेत्रिय अधिकारी, पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, बूंदी

संबंधित विषय:

Hindi News / Bundi / कचरा जलाने से बिगड़ रही शहर की आबोहवा, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.