सदर थानाधिकारी रमेश आर्य ने बताया कि कंट्रोल रुम से सूचना मिली थी कि गणेश बाग रोड स्थित हरिधाम कॉलोनी के एक मकान में विवाद चल रहा है। टीम मौके पर पहुंची तो वहां एक महिला बृजकंवर के सिर से खून बह रहा था। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद मकान की तलाशी ली तो अलग-अलग कमरों से तीन युवती समेत 12 जने मिले, जिन्हें पकड़ कर थाने लेकर आ गई। आर्य ने बताया कि घायल महिला के पर्चा बयान के आधार पर भरतपुर जिले के दादरेण निवासी नवींद्र कुमार मीणा, सारस चौराहा निवासी सुदीप्त सिंह व गोपालनगर निवासी चरणजीत सिंह के विरुद्ध मारपीट के आरोप में प्रकरण दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें
Jaipur Fire Incident: कुछ मिनट पहले हुई थी बात…फिर फोन आया… आपकी बेटी झुलस गई…लगा फेक कॉल है
पकड़ी गई तीनों महिलाओं को पूछताछ के बाद सखी वन स्टॉप सेंटर भेज दिया। पुलिस ने पकड़े सभी युवकों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार नवीन्द्र कुमार मीणा बूंदी पुलिस अधीक्षक कार्यालय और सुदीप्त सिंह भरतपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मंत्रालयिक कर्मचारी है। विवाद के बाद उन्होंने महिला के सिर पर पाइप से वार कर दिया। पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि पकड़े गए सभी युवकों को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया गया। अब मारपीट की घटना के दर्ज प्रकरण में आरोपियों से अनुसंधान कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।