बूंदी

राजस्थान के इस जिले को मिलेगी नई सौगात, पीएम मोदी 26 फरवरी को करेंगे उद्घाटन

Rajasthan News : बूंदी रेल्वे स्टेशन जल्द ही नए रुप में दिखेगा। अमृत भारत स्टेशन स्क्रीम के अन्तर्गत करीब 6 करोड़ की लागत से बूंदी रेलवे स्टेशन का पुनर्निर्माण हो रहा है, जिसमें अप्रोच रोड ,4 बुकिंग काउंटर,एंट्री एक्सिट, तीनों वेटिंग हॉल का पुनर्निर्माण होगा।

बूंदीFeb 18, 2024 / 02:43 pm

Kirti Verma

Rajasthan News : बूंदी रेल्वे स्टेशन जल्द ही नए रुप में दिखेगा। अमृत भारत स्टेशन स्क्रीम के अन्तर्गत करीब 6 करोड़ की लागत से बूंदी रेलवे स्टेशन का पुनर्निर्माण हो रहा है, जिसमें अप्रोच रोड ,4 बुकिंग काउंटर,एंट्री एक्सिट, तीनों वेटिंग हॉल का पुनर्निर्माण होगा। साथ ही नए पे एंड यूज वाशरूम और नई पार्किंग बनाई जा रही है, जिसके बाद बूंदी स्टेशन का लुक बदला-बदला सा आधुनिक नजर आने वाला है।

शनिवार को डीआरएम कोटा मनीष तिवारी द्वारा बूंदी स्टेशन का औचक निरीक्षण कर कार्य का जायजा लिया गया। डीआरएम के साथ सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय , सीनियर डीईई संजय काश्तकार साथ ही मंडल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और बूंदी स्टेशन के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक रवि कुमार मीना, स्टेशन अधीक्षक हनुमान मीना एवम अन्य सभी सुपरवाइजर उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें

किडनी रोगी बढ़े , ट्रांसप्लांट और डायलिसिस के लंबे इंतजार में टूट रहा दम

मुख्य वाणिज्य निरीक्षक रवि कुमार मीना ने बताया गया की बूंदी स्टेशन का 26 फरवरी को उद्घाटन किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से बूंदी वासियों से जुड़ेंगे और नए बूंदी स्टेशन की सौगात देंगे । कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। कार्यक्रम में विधायक, पूर्व विधायक के साथ ही बूंदी जिले के जनप्रतिनिधि सहित अन्य लोग मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें

मारवाड़ में फैलता स्मैक-एमडी ड्रग्स का जानलेवा काला बाजार

Hindi News / Bundi / राजस्थान के इस जिले को मिलेगी नई सौगात, पीएम मोदी 26 फरवरी को करेंगे उद्घाटन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.