शनिवार को डीआरएम कोटा मनीष तिवारी द्वारा बूंदी स्टेशन का औचक निरीक्षण कर कार्य का जायजा लिया गया। डीआरएम के साथ सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय , सीनियर डीईई संजय काश्तकार साथ ही मंडल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और बूंदी स्टेशन के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक रवि कुमार मीना, स्टेशन अधीक्षक हनुमान मीना एवम अन्य सभी सुपरवाइजर उपस्थित थे।
किडनी रोगी बढ़े , ट्रांसप्लांट और डायलिसिस के लंबे इंतजार में टूट रहा दम
मुख्य वाणिज्य निरीक्षक रवि कुमार मीना ने बताया गया की बूंदी स्टेशन का 26 फरवरी को उद्घाटन किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से बूंदी वासियों से जुड़ेंगे और नए बूंदी स्टेशन की सौगात देंगे । कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। कार्यक्रम में विधायक, पूर्व विधायक के साथ ही बूंदी जिले के जनप्रतिनिधि सहित अन्य लोग मौजूद रहेंगे।