गौरतलब है कि बूंदी के राजा राव सूरजमल हाड़ा की छतरी तुलसी गांव में स्थापित है। यह करीब 600 साल पुरानी छतरी है। जिसे लेकर राजपूत समाज ने सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है। साथ ही 8 अक्टूबर को छतरी की जगह समाज को एकजुट होने का आह्वान किया गया है।
राठौड़ ने CM भजनलाल को लिखा पत्र
भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने सीएम भजनलाल को पत्र लिखते हुए कहा कि ‘दिनांक 20 सितंबर को बूंदी जिले के पूर्व महाराजा राव सूरजमल हाड़ा की 600 वर्ष पुरानी प्राचीन छतरी को कोटा विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त किये जाने से जनभावनाएं आहत हुई है। बूंदी के पूर्व नरेश राव सूरजमल हाड़ा ना केवल प्रजावत्सल राजा थे। बल्कि बलिदान के बाद वे समाज में एक लोकदेवता की तरह पूजनीय है रियासत कालीन छतरी सामाजिक समरसता एवं संपूर्ण भारत क्षेत्र की वीरता, शौर्य एवं गौरव गाथा की प्रतीक है एवं पवित्र भावनात्मक आस्था का स्थल है।’ यह भी पढ़ें
जिला समाप्त किया तो करेंगे आंदोलन, राजस्थान के इस नए जिले से उठी चिंगारी; MLA ने दी चेतावनी
यथावत स्थान पर बने छतरी- राठौड़
उन्होंने कहा कि ‘इस संबंध में मैंने दिनांक 28 सितंबर को आपसे फोन पर वार्ता कर जनभावनाओं से अवगत करते हुए उसी जगह पर छतरी का पुनर्निर्माण करवाने की मांग भी रखी है। मुझे पूरा विश्वास है कि राज्य सरकार द्वारा जन भावनाओं का सम्मान करते यथास्थान पर ही सूरजमल जी की भव्य छतरी वापस बनाई जाएगी।’ राजेंद्र राठौड़ ने आगे कहा कि ‘आपसे निवेदन है कि जनभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए ऐतिहासिक व गौरवशाली संस्कृति के प्रतीक बूंदी के पूर्व नरेश राव सूरजमल हाड़ा जी की भव्य छतरी का सनातन धर्म की परंपरा के अनुरूप यथास्थान पर पुनर्निर्माण करवाये जाकर अनुगृहित करावें।’