इस दौरान गांव में मेले जैसा माहौल नजर आया। सभी लोगों की मौजूदगी में युवक-युवती का शांतिपूर्ण तरीके से विवाह सम्पन्न कराया। विधायक हरिमोहन शर्मा, नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक अरुण कुमार, कांग्रेस नेता सत्येश शर्मा, सदर थाना प्रभारी भगवान सहाय, सरपंच बबीता व बालकदास सहित कई सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने वर-वधु को अशीर्वाद देकर उपहार भेंट किए। विधायक शर्मा ने इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज में इस तरह का व्यापक परिवर्तन सामूहिक प्रयास से ही संभव है, जिससे अन्य लोगों को प्रेरणा और दिशा मिलती है।
यह भी पढ़ें
अनूठी मिसाल: थाने के सफाई कर्मचारी की बेटी की शादी में पहुंची राजस्थान पुलिस, शादी में भाई बन दिया मायरा
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा ने कहा कि हर व्यक्ति को सम्मान पूर्वक जीवन जीने का अधिकार है। देह व्यापार सामाजिक बुराई है, स्वच्छ समाज के लिए इसकी रोकथाम आवश्यक है, जिसके लिए ऐसे कार्य में लिप्त लड़कियों को स्वरोजगार की योजनाओं से जोड़कर अपने स्किल को बढ़ाना होगा। विवाह के दौरान वर-वधु को दो साल पहले शादी करने वाले जोड़ा माता-पिता के रूप में आशीर्वाद देने पहुंचे। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सीमा पौद्दार व पार्षद टीकम जैन ने बताया कि संयुक्त प्रयास से अब तक 18 शादियां सम्पन्न करा चुके है और सभी सम्मान व खुशी के साथ अपना जीवन यापन कर रहे है। यह 19 वीं शादी बाल कल्याण समिति, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व विभिन्न संस्थाओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं के सामूहिक प्रयास से सम्पन्न करवाई गई है।