जुगाड़ केे पानी से हो रही जलापूर्ति
जलदाय विभाग को जलापूर्ति के लिए पानी का जुगाड़ अलग-अलग तरीकों से करना पड़ रहा है। पेयजल योजना से मिलने वाले पानी के अलावा प्रतिदिन सौ टैंकरों से साढ़े चार लाख लीटर पानी पम्पहाउस में डाला जा रहा है। नगरपालिका के आवासन मंडल व बंजारा बस्ती के दो नलकूपों को अवाप्त कर उनका पानी भी जलापूर्ति में काम लिया जा रहा है। टोडापोल के दो नलकूपों से भी जलापूर्ति करने के बाद भी पानी का संकट घटने की बजाए बढ़ता जा रहा है।
नलकूपों में पाइप बढ़ा रहे हैं
पेयजल योजना के नलकूपों का पानी रीतता जा रहा है। बांध के पेटे वाले नलकूपों में भी पानी कम हो गया। नलकूपों का डिस्चार्ज बढ़ाने केे लिए शनिवार को दो नलकूपों में पाइप बढ़ा दिए है। पाइपों की व्यवस्था कर दो और नलकूपों में पाइप बढ़ाए जाएंगे।
डीपी चौधरी, कनिष्ठ अभियंता, जलदाय विभाग