बूंदी

आदिवासी दिवस पर किया 63 यूनिट रक्तदान, अधिकाधिक पौधारोपण करने का आह्वान

अखिल भारतीय मीणा समाज विकास समिति की ओर से विश्व आदिवासी दिवस मत्स्य भगवान मंदिर परिसर में मनाया गया। परिसर में पौधारोपण कर प्रकृति को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया।

बूंदीAug 10, 2021 / 06:29 pm

Narendra Agarwal

आदिवासी दिवस पर किया 63 यूनिट रक्तदान, अधिकाधिक पौधारोपण करने का आह्वान

बूंदी. अखिल भारतीय मीणा समाज विकास समिति की ओर से विश्व आदिवासी दिवस मत्स्य भगवान मंदिर परिसर में मनाया गया। परिसर में पौधारोपण कर प्रकृति को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष मनोज मीणा, संरक्षक आनंदीलाल मीणा, भाजपा नेता रामेश्वर मीणा लाडपुर व आशा मीणा, आदिवासी महिला विकास परिषद जिलाध्यक्ष पार्वती मीणा, रतिलाल मीणा, सीता मीणा, अनीता मीणा, गंगाराम मीणा, जयकिशन मीणा, पार्षद हेमराज मीणा, ब्रह्मानंद मीणा, कार्यकारी अध्यक्ष देवकरण मीणा मंचासीन रहे। समाज के गणमान्य लोगों ने महापुरुषों के माल्यार्पण कर आदिवासी दिवस के बारे में विस्तार से बताया। वक्ता हरिराम डिग्गा, गोपाल मीणा, मोहनलाल मीणा, आदित्य मीणा, राजकरन्ता मीना ने संबोधित किया और कहा कि मीणा समाज शुरुआत से ही प्रकृति पूजक रहा। प्रकृति है तो सब कुछ है। प्रकृति के बिना कुछ भी नहीं। उन्होंने अधिक से अधिक पौधा रोपण करने को कहा।
आदिवासी महापुरुषों की जीवनी के बारे में बताया। इस मौके पर सचिव रामस्वरूप मीणा, ग्रामीण छात्र संगठन जिलाध्यक्ष हेमराज मीणा, गोपाल मीणा, रमेश मीणा, सत्यनारायण मीणा, तुलसीराम मीणा, छात्र नेता पारस मीणा, भगवत मीणा, युवा नेता हरीश मीणा, ब्लड डोनर रामलक्ष्मण मीणा, पीसी मीणा, जोधराज मीणा, अंजू मीणा, रामकरण मीणा, संजय सींती आदि सहित कई जने मौजूद थे। सभी ने मिलकर मत्स्य भगवान मंदिर परिसर में पौधारोपण किया। ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इधर, रक्तदान जीवनदान टीम ने आदिवासी दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित किया, जिसमें 63 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। इस मौके पर रक्तदान जीवनदान टीम के संयोजक रामलक्ष्मण मीणा, शिवराज बैरागी, सीएचओ लोकेश मीणा, पूजा मीणा, बृजमोहन मीणा, रामराज मीणा, सिद्धार्थ सिंह हाड़ा, मनोज मीणा, हरिओम सामरबा, अनिल मीणा, देवेश कलोसिया, सुनील मीणा आदि ने शिविर में सहयोग किया।

Hindi News / Bundi / आदिवासी दिवस पर किया 63 यूनिट रक्तदान, अधिकाधिक पौधारोपण करने का आह्वान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.