जनजागरण सेवा समिति की ओर से बूंदी शहर को हरा-भरा बनाने की शृंखला में शहर के रजतगृह कॉलोनी गेट 3 पर 4 पौधे लगाकर सावन का स्वागत किया।
बूंदी•Jul 31, 2021 / 08:32 pm•
पंकज जोशी
शहर को हरा-भरा बनाने का संकल्प
शहर को हरा-भरा बनाने का संकल्प
बूंदी. जनजागरण सेवा समिति की ओर से बूंदी शहर को हरा-भरा बनाने की शृंखला में शहर के रजतगृह कॉलोनी गेट 3 पर 4 पौधे लगाकर सावन का स्वागत किया।
समिति सचिव विनोद जोशी ने बताया कि शिक्षाविद् राधेश्याम लड्ढा, वार्ड पार्षद रामराज अजमेरा, रितुराज इनाणी, कपिल विजयवर्गीय ने पौधा रोपा। ट्री-गार्ड रितुराज इनाणी ने भेंट किए। इस अवसर पर प्रवक्ता राकेश सक्सेना, अशोक दाधीच, नूतन इनाणी, श्योजी सैनी आदि मौजूद थे।
पौधरोपण कर सुरक्षा का लिया संकल्प
कापरेन. नगरपालिका कर्मचारियों व पदाधिकारियों ने पत्रिका के हरियाळो राजस्थान अभियान के तहत कस्बे के अटल सरोवर परिसर व कापरेन रेलवे स्टेशन के मुक्तिधाम पर पौधरोपण किया। आमजन को पर्यावरण की सुरक्षा व जागरूकता का संदेश दिया। पालिकाध्यक्ष हेमराज मेघवाल ने बताया बरसात के मौसम को देखते हुए इस बार पालिका की ओर से अधिक से अधिक पौधे रोपे जाएंगे। पौधरोपण के दौरान पालिका अध्यक्ष हेमराज मेघवाल, शिक्षाविद् चौथमल सनाढ्य, उपाध्यक्ष हेमंत पंचौली, अधिशासी अधिकारी प्रवीण शर्मा मौजूद थे।
नमाना. नमाना ग्राम पंचायत के सरपंच व उपसरपंच ने शुक्रवार को नरेगा श्रमिकों के साथ मिलकर नदी पार स्थित चरागाह भूमि पर पौधारोपण किया। इसके साथ ही यहां अभियान की शुरुआत हो गई। सरपंच गंगाबाई मीणा ने सभी नरेगा श्रमिकों से पौधे लगाने का आह्वान किया। उपसरपंच चंद्रवीर सिंह सोलंकी, दुर्गा लाल मीणा आदि मौजूद थे।
एक-एक पौधे को बनाया मित्र
देई. विश्व मित्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को राजकीय माध्यमिक विद्यालय नवीन में पौधारोपण किया गया। प्रधानाध्यापक रामराज मीना ने बताया कि विद्यालय परिसर में डा.इश्हाक मोहम्मद, समाजसेवी सुरेन्द्र गोयल, रमेश कलवार, राजकुमार जैन, पवन कुमार जैन, सत्यनारायण खूंटवाले, एडवोकेट शंकरलाल शर्मा, मोतीशंकर नागर, विनोद, मुकेश गोयल, वार्ड पंच मयंक जोशी ने एक-एक पौधे को मित्र बनाया। पौधों को ट्री गार्ड लगाकर सुरक्षा का इंतजाम किया। राजकीय प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय में प्रभारी चिकित्सक अमरलाल नागर, पशुधन सहायक अभिषेक शर्मा, दिलखुश नागर, दिनेश मीणा, बालकिशन गुर्जर, विकास कहार ने 31 छायादार पौधे रोपकर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लाम्बाबरडा में प्रधानाध्यापक किशनलाल नागर, शिक्षक गिरधारी लाल गोचर आदि ने पौधा रोपा।
बालिका आवासीय विद्यालय में लगाए सौ फलदार पौधे
हिण्डोली. कस्बे के देवनारायण आवासीय सीनियर सेकंडरी विद्यालय परिसर में शुक्रवार को एक सौ फलदार पौधे लगाकर वाटिका तैयार की।प्रधानाचार्य प्रमोद वर्मा ने बताया कि यहां पर एक वाटिका तैयार की। जिसमें सुबह उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी, तहसीलदर केसरी सिंह, विकास अधिकारी राजकुमार सोनी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लखमाराम मीणा सहित कई अधिकारियों ने पौधारोपण किया।
रामगंजबालाजी. क्षेत्र के दौलाड़ा उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को पौधारोपण किया गया। यहां महात्मा गांधी वाटिका का निर्माण कर पौधारोपण किया गया। प्रधानाचार्य अनीता व्यास, शारीरिक शिक्षक नासिर हुसैन, नीलकंठ नामा ने वटवृक्ष का रोपण किया। रामनगर जाटान में हरियाळो राजस्थान के तहत पौधारोपण किया। बालक दास, प्रधानाध्यापिका रमा गौतम ने पौधारोपण किया।
झालीजी का बराना. कस्बे के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में शुक्रवार को हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधान वीरेन्द्र सिंह हाड़ा ने की। इस दौरान 25 पौधे व 101 पौधे लाल बाई माता मंदिर परिसर में लगाए गए। इस अवसर पर सरपंच राजीबाई मीणा, बुद्धि प्रकाश गोचर, राजकुमार बागला, वार्ड पंच भंवरलाल जांगिड़, बाबूलाल मीणा, रामप्रसाद, बाबू लाल बैरवा, देवीशंकर बैरवा, जगदीश प्रसाद, महावीर मीणा, भंवर सिंह हाड़ा, अनिरुद्ध सिंह हाड़ा, बाबूलाल प्रजापत आदि मौजूद थे।
Hindi News / Bundi / शहर को हरा-भरा बनाने का संकल्प