बूंदी

प्रकृति को हरा-भरा करने का लिया संकल्प

रोटरी क्लब की ओर से पर्यावरण संरक्षण के तहत बुधवार को गुरुनानक कॉलोनी स्थित सरकारी स्कूल में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

बूंदीJul 29, 2021 / 09:14 pm

पंकज जोशी

प्रकृति को हरा-भरा करने का लिया संकल्प

प्रकृति को हरा-भरा करने का लिया संकल्प
बूंदी. रोटरी क्लब की ओर से पर्यावरण संरक्षण के तहत बुधवार को गुरुनानक कॉलोनी स्थित सरकारी स्कूल में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नर लक्ष्मीचंद गुुप्ता रहे। क्लब की ओर से पौधा संरक्षण के लिए ट्री गार्ड भी लगाए गए। क्षेत्र के विद्यालय परिवार और आमजन ने पौधों में प्रतिदिन पानी देने का संकल्प लिया। इस दौरान रोटरी क्लब अध्यक्ष परमेश्वर झंवर, सचिव संजय नामा, महेश पाटौदी, रितेश कुमावत, श्यामलता शर्मा, वार्ड पार्षद भावना गौतम, मनोज गौतम आदि मौजूद रहे।
इधर, रोडवेज कार्यशाला में अधिकारियों व कर्मचारियों ने 30 पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य प्रबंधक रीनू देवड़ा ने पौधा लगाकर की। इस दौरान प्रबंधक संचालन महेंद्र मीना, कर्मचारी भंवरलाल मीना, रघुवीर सिंह, प्रकाश, राजेश, शंकरलाल मौजूद रहे।
झालीजी का बराना. देवनारायण मंदिर परिसर में बुधवार को ग्राम पंचायत की ओर से एक सौ एक पौधे रोपे गए। पौध रोपण की शुरुआत सरपंच राजीबाई मीणा ने की। वार्ड पंच एवं मंदिर समिति सदस्यों ने पौधे रोपे। शिवराज भालोट, भोजराज लटाला ने पौधों की सार संभाल की जिम्मेदारी ली। मंदिर परिसर में छायादार, फलदार व औषधीय पौधें रोपे गए। इस मौके पर महावीर मीणा, पंचायत सचिव हरिओम कांगस, पंचायत सहायक रमेश चंद मीणा, उपसरपंच अरविंद प्रजापत, मेट हेमराज सैनी, अर्जुन मीणा आदि सहित कई जने मौजूद थे।
तलवास. क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हरियाळो राजस्थान के अन्तर्गत बुधवार को विद्यालय परिसर में प्राचार्य शान्तिलाल नागर के सानिध्य में स्टाफ ने पौधारोपण किया। इस दौरान 150 पौधे लगाए गए। सभी अध्यापकों ने पौधों को सुरक्षित रखने का भी संकल्प लिया।
जजावर. क्षेत्र के सीसोला पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हरित पाठशाला कार्यक्रम के तहत बुधवार को पौधारोपण किया गया। मुख्य अतिथि एसबीआई बैंक मैनेजर महादेव मीणा थे। अध्यक्षता प्रधानाचार्य बजरंग लाल मीणा ने की। विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य शंकर लाल गुर्जर व सरपंच धर्मराज मीणा रहे। इस दौरान विद्यालय में 200 पौधे रोपे गए। जन सहयोग से मैनेजर महादेव मीणा ने 10 ट्री गार्ड व सरपंच धर्मराज मीणा ने घोषणा की। कार्यक्रम में पौधारोपण प्रभारी राम नारायण मीणा, राजेश चौधरी, हरजी लाल बैरवा, मुरलीधर नागर आदि मौजूद रहे।
पशु चिकित्सालय में लगाए पौधे
भण्डेड़ा. दुगारी के पशु चिकित्सालय परिसर में बुधवार को कर्मचारियों एवं ग्रामीणों ने पौधारोपण किया। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी रमेश कुमार जैन, पशु चिकित्सा प्रभारी रामप्रसाद मीना, बजरंग दल प्रखण्ड गो रक्षा प्रमुख महेंद्र खींची आदि ने 10 पौधे लगाए।
सारसंभाल की जिम्मेदारी ली
लाखेरी. क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भांडगवार में बुधवार को पौधारोपण किया गया। सुबह 11 बजे विद्यालय परिसर में प्रधानाध्यापक भवानीशंकर मेघवाल ने चंपा का पौधा लगाकर शुरूआत की। बाद में स्टाफ ने भी आधा दर्जन पौधे लगाकर उनकी सार संभाल की जिम्मेदारी ली। इस दौरान श्रवण लाल मीणा, नितेश शर्मा, हेमलता कुमारी, अंकुश कुमार सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे।
नैनवां. हरित पाठशाला कार्यक्रम के तहत बुधवार को सुवानिया ग्राम पंचायत के सुंथली के बंजारों की ढाणी उच्च प्राथमिक विद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम के तहत पीइइओ कमलकुमार मरमिट एवं विद्यालय स्टाफ ने पौधे रोपे। बुधवार को ही दुगारी के पशु चिकित्सालय में भी पौधारोपण किया। ग्राम विकास अधिकारी रमेशकुमार जैन, चिकित्सालय प्रभारी रामप्रसाद मीना, रामकुंवार सैनी, महेंद्र खींची, जगदीश योगी आदि ने पौधारोपण किया।
कापरेन. क्षेत्र के कोडक्या राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में छात्रों व शिक्षकों ने पौधारोपण किया। समाज सेवी राम लक्ष्मण मीणा ने बताया कि छात्रों ने 35 पौधे लगाए। इस दौरान सरपंच अनिता मीणा, प्रधानाचार्य गोपाल लाल मेहरा, हेमराज मीना, राम लक्ष्मण मीना मौजूद थे।

Hindi News / Bundi / प्रकृति को हरा-भरा करने का लिया संकल्प

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.