बूंदी

धरा को हरा-भरा करने के लिए लगाए पौधे

हरयाळो राजस्थान के तहत सबलपुरा निवासी बुद्धिप्रकाश मीणा ने मत्स्य भगवान मंदिर परिसर में 21 छायादार एवं सजावटी पौधे लगाए गए।

बूंदीAug 09, 2021 / 06:32 pm

पंकज जोशी

धरा को हरा-भरा करने के लिए लगाए पौधे

धरा को हरा-भरा करने के लिए लगाए पौधे
पौधारोपण कर लिया सुरक्षा का संकल्प
बूंदी. हरयाळो राजस्थान के तहत सबलपुरा निवासी बुद्धिप्रकाश मीणा ने मत्स्य भगवान मंदिर परिसर में 21 छायादार एवं सजावटी पौधे लगाए गए। इस मौके पर मीणा समाज जिलाध्यक्ष मनोज मीणा, आनंदीलाल मीणा, ग्रामीण छात्र संगठन जिलाध्यक्ष हेमराज मीणा, गोपाल मीणा, तुलसीराम मीणा, बलराज मीणा, परमानंद मीणा, बुद्धिप्रकाश, भगवत मीणा, हरीश मीणा आदि मौजूद रहे।
हिण्डोली. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सहसपुरिया में हरियाळो राजस्थान के तहत शनिवार को शिक्षकों व लोगों ने 111 पौधे लगाए। विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवराज मीणा ने बताया कि शाला स्टाफ के सभी कर्मचारियों ने दिनभर पौधे लगाए व जालियां लगाई। इस अवसर पर कैलाश मयंक, जाकिर हुसैन सहित सभी शिक्षक मौजूद थे।
भण्डेड़ा. हरमाली का खेड़ा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में ग्रामीणों व शिक्षाविदों ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्रप्रकाश शर्मा, वार्ड मेंबर रामरतन मीना, अध्यापक हनुमान मीणा, मनराज, अध्यापिका रोशन जाट, मनीष मेघवाल, एनवाईकेएस अध्यक्ष राजूलाल आदि ग्रामीण मौजूद रहे है।
पेच की बावड़ी. क्षेत्र के राउप्रावि टरड़किया में शनिवार को हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत पौधारोपण किया। जिसमें 21 पौधे रोपकर उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ली। इस दौरान विकास जैन, गोपाल लाल योगी, अशोक सैनी, निर्मला कुमारी आदि शिक्षक सम्मलित रहे।

Hindi News / Bundi / धरा को हरा-भरा करने के लिए लगाए पौधे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.