बूंदी

मौसम ने बदला मिजाज, कहीं रिमझिम तो कहीं झमाझम बरसे मेघ

बूंदी शहर सहित जिले के कई कस्बों व गांवों में रविवार को बारिश का दौर शुरू हो गया। तडक़े से ही इंद्रदेव मेहरबान दिखे। कहीं रिमझिम तो कहीं झमाझम मेघ बरसे। किसानों के चेहरे खिल उठे। नमाना के गरड़दा पंचायत के पलका गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 5 महिलाओं सहित 7 झुलस गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बूंदीJul 19, 2021 / 08:35 pm

पंकज जोशी

मौसम ने बदला मिजाज, कहीं रिमझिम तो कहीं झमाझम बरसे मेघ

मौसम ने बदला मिजाज, कहीं रिमझिम तो कहीं झमाझम बरसे मेघ
पलका गांव में गिरी आकाशीय बिजली, कई पंचायत का कटा मुख्यालय से सम्पर्क
बूंदी. बूंदी शहर सहित जिले के कई कस्बों व गांवों में रविवार को बारिश का दौर शुरू हो गया। तडक़े से ही इंद्रदेव मेहरबान दिखे। कहीं रिमझिम तो कहीं झमाझम मेघ बरसे। किसानों के चेहरे खिल उठे। नमाना के गरड़दा पंचायत के पलका गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 5 महिलाओं सहित 7 झुलस गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जिले के कई गांवों व कस्बों में पानी भर गया। आवागमन में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश से हुई पानी की तेज आवक से लक्ष्मीपुरा खाळ की मिट्टी बह गई। सडक़ कटने से लक्ष्मीपुरा का पंचायत मुख्यालय से सम्पर्क कट गया। गांवों की कई बस्तियों में पानी घुस आया। बारिश होने के साथ ही तापमान में गिरावट आ गई। इसके बाद हुई रिमझिम बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। यहां जिला मुख्यालय पर सुहावना मौसम व आसमान में बरसती राहत की बूंदों के बीच युवाओं की टोलियां घूमने निकल गई। रिमझिम बारिश से शहर में कई जगहों पर जलभराव हो गया।
कहां कितनी बरसी
बीते चौबीस घंटों में बूंदी में 15, तालेड़ा में 39, केशवरायपाटन 35, नैनवां में 4, इन्द्रगढ़ में 20 एमएम बारिश दर्ज की गई।
बिजली गिरने से 7 महिलाएं घायल
मनरेगा में कर रही थी महिलाएं काम
2 महिलाओं का चल रहा है उपचार
नमाना. गरड़दा पंचायत के पलका में चल रहे मनरेगा कार्य में रविवार सुबह आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति सहित सात महिलाएं घायल हो गई। जिनमें से 2 महिलाओं की हालत नाजुक होने के चलते अस्पताल में उपचार जारी है। शेष सभी घायलों को प्राथमिक उपचार कर डिस्चार्ज कर दिया। मनरेगा में काम कर रहे मेट धर्मदेव ने बताया कि पंचायत के पलका गांव में चिपिरिया की तलाई में खुदाई का कार्य चल रहा था। जिसमें 44 श्रमिक कार्य पर लगे हुए थे। 10 बजे के लगभग तेज हवाओं के साथ बरसात शुरू हुई। वहीं श्रमिक तलाई से बाहर निकल कर सुरक्षित स्थान पर जाते उससे पहले ही आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे पलका निवासी बदाम बाई (40), बिसरा बाई (35), गुड्डी (35), प्रेम (30), मंजू (38), मंजू पत्नी गोपाल (36), रतनी बाई (40) बिजली से झुलस गए, जिन्हें उपचार के लिए बिजौलिया अस्पताल ले जाया गया। जहां पर बदाम की हालत नाजुक होने से भर्ती कर लिया। शेष को डिस्चार्ज कर दिया।
वहीं बिसरी बाई को नमाना अस्पताल लेकर आए, जहां से उसे बूंदी रैफर कर दिया। क्षेत्र के भाजपा नेता बद्री कैलाश मालव ने आकाशीय बिजली से घायल हुई सभी महिलाओं को जिला प्रशासन से आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
बिजली गिरने से 5 बकरियों की मौत
भण्डेड़ा. कस्बा सहित क्षेत्र के गांवों में रविवार अलसुबह सात बजे से ही मध्यम दर्जे की बरसात शुरू हुई। शनिवार देर शाम को हुई बरसात के साथ ही क्षेत्र में बिजली बंद हुई। जिससे एक दर्जन गांवों की बिजली बंद रही। इधर, शनिवार शाम को बांसी-भण्डेड़ा मार्ग के बीच एक कुएं पर बरगद के पेड़ पर गिरी आकाशीय बिजली ेसे वहां बैठी रामगंज निवासी उदालाल गुर्जर की 5 बकरियां की मौत हो गई।
बिजली गिरने से 4 दर्जन गांवों की 10 घंटे बिजली रही गुल
लाखेरी. विद्युत निगम के पुराने ढांचे व जर्जर लाइनों की रविवार रात बरसात ने पोल खोल दी। कस्बे के कई मोहल्लों में बिजली आती जाती रही तो कई में 3-4 घंटे बिजली बंद रही।
ग्रामीण अंचल में जा रही 33 केवी लाइन पर बिजली गिरने से करीब 4 दर्जन गांव की बिजली 10 घंटे तक बंद रही।
जानकारी के अनुसार गांधीपुरा तेजाजी के चौक के समीप 33 केवी लाइन का तार टूट गया। जिससे पालिका क्षेत्र के 1 दर्जन वार्ड रात 2 से 5.30 बजे तक अंधेरे में डूबे रहे। वहीं लाखेरी फाल्ट रूम के समीप पावर हाउस में खराबी आ जाने से ब्रह्मपुरी बस्ती की बिजली 4 घंटे बाधित रही। अन्य कई बस्तियों में भी रातभर बिजली आती जाती रही।
दूसरी ओर लाखेरी स्थित 132 केवी ग्रिड स्टेशन से पापड़ी, बड़ाखेड़ा, घाट का बराना जीएसएस को जा रही 33 केवी लाइन पर सुबह आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे 3-4 विद्युत पोल पर लगे करीब 10 इंसुलेटर क्षतिग्रस्त हो गए। जिससे तीनों ग्रिड स्टेशनों से जुड़े करीब 4 दर्जन गांव की बिजली सुबह 5.30 बजे से बंद रही जो शाम 4 बजे बहाल हुई।
रविवार सुबह झमाझम बरसात के साथ गिरी बिजली सेे कस्बे एवं ग्रामीण अंचल में दो स्थानों पर ट्रांसफार्मर जल गए। माल की झोपडिय़ां में सुखपाल मीणा के खेत में लगा ट्रांसफार्मर व नयापुरा शिव मंदिर के सामने बस्ती में स्थित ट्रांसफार्मर पर बिजली गिरने से कुछ मकानों के घरेलू उपकरण जल गए।
दर्जनों गांव 24 घंटे से अंधेरे में
बांसी. कस्बे में शनिवार शाम को बरसात शुरू होने के साथ ही बाधित हुई बिजली रविवार शाम तक भी सुचारू नहीं होने से कस्बे सहित बांसी 33 केवी ग्रिड स्टेशन से जुड़े दर्जनों गांव 24 घंटे से अंधेरे में डूबे रहे। जानकारी के अनुसार यहां शनिवार शाम 6 बजे के करीब बारिश शुरू होने के साथ ही 33 केवी विद्युत लाइन में फाल्ट आ गया। इससे रविवार शाम 4 बजे तक भी बिजली सुचारू नहीं हुई। ऐसे में रविवार को कस्बे की जलापूर्ति भी बाधित रही। वहीं बांसी ग्रिड स्टेशन के बांसी, सादेड़ा, डोडी व मोलास फीडरों से जुड़े दर्जनों गांव अंधेरे में रहे। नैनवां के सहायक अभियंता नवीन बाबू ने बताया कि शनिवार शाम बारिश के दौरान 33 केवी विद्युत लाइन के करीब 20-25 इंसुलेटर के खराब हो जाने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है।
खेत जल मग्न
बड़ाखेड़ा. क्षेत्र में रविवार अलसुबह करीब एक घंटे तक कभी तेज तो कभी धीमी गति से बारिश का दौर जारी रहा। गांव की गलियों में पानी तेज गति से बहने लगा। वहीं आसपास के गांवों पापड़ी, जाडला, लबान, माखीदा बसवाड़ा आदि में खेतों में लबालब पानी भर गया। जिन किसानों ने पहले बुवाई कर दी थी, उनकी फसल को नया जीवन मिल गया है।

Hindi News / Bundi / मौसम ने बदला मिजाज, कहीं रिमझिम तो कहीं झमाझम बरसे मेघ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.