तालेड़ा व अकतासा कस्बे के तिराहों पर बढ़ती सडक़ दुर्घटनाओं को लेकर सोमवार को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
बूंदी•Feb 04, 2020 / 01:07 pm•
पंकज जोशी
नियमों का उल्लंघन करने पर बनाए चालान
नियमों का उल्लंघन करने पर बनाए चालान
-सडक़ दुर्घटनाओं को लेकर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर चलाया अभियान
तालेड़ा. तालेड़ा व अकतासा कस्बे के तिराहों पर बढ़ती सडक़ दुर्घटनाओं को लेकर सोमवार को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। केशवरायपाटन के पुलिस उपाधीक्षक दीपक कुमार व पुलिस जाप्ते ने सोमवार को दोनों कस्बों के तिराहों पर वाहनों की जांच का अभियान चलाया। इस दौरान बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाने और क्षमता से अधिक सवारी ले जाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालान बनाए गए। चालकों को नशे में वाहन नहीं चलाने की सलाह दी। यातायात प्रभारी गौरीशंकर मीणा ने बताया कि उपाधीक्षक के आदेश पर अब नियमित रूप से वाहनों की जांच की जाएगी।
-लगातार बढ़ रही सडक़ दुर्घटनाओं को लेकर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अभियान चलाया है। इसके तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
दीपक कुमार, उपाधीक्षक केशवरायपाटन
Hindi News / Bundi / नियमों का उल्लंघन करने पर बनाए चालान