बूंदी

टैंक के ऊपर ले जाकर कहा ‘मैं तुम्हें टैंक में डाल दूंगी’

बूंदी में पीडि़त मासूम दिव्यांग बच्चे से धमकीभरी पूछताछ सामने आई। इस दौरान सदर थाना पुलिस का एक एएसआई भी साथ बताया।शनिवार की यह घटना रविवार को वीडियो सामने आने पर

बूंदीFeb 03, 2020 / 06:22 pm

Narendra Agarwal

टैंक के ऊपर ले जाकर कहा ‘मैं तुम्हें टैंक में डाल दूंगी’

-वीडियो से सामने आया मामला
बूंदी. बूंदी में पीडि़त मासूम दिव्यांग बच्चे से धमकीभरी पूछताछ सामने आई। इस दौरान सदर थाना पुलिस का एक एएसआई भी साथ बताया।शनिवार की यह घटना रविवार को वीडियो सामने आने पर सार्वजनिक हो गई। पिता ने पूरे मामले की रिपोर्ट सदर थाना पुलिस को सौंपी।
बच्चे के पिता चंद्रदीप सिंह ने सदर थाना पुलिस को रिपोर्ट सौंपी जिसमें बताया कि पूछताछ के नाम पर 7 वर्षीय दिव्यांग बच्चे को बाल कल्याण समिति की सदस्य व पुलिस के एएसआई ने साथ मिलकर खुले हुए गहरे पानी के टैंक के ऊपर लटकाया और बच्चे को टैंक में डालने की जानलेवा धमकी दी।दोनों जांच अधिकारियों के विरुद्ध जान से मारने की धमकी देने का और बच्चे को मानसिक रूप से प्रताडि़त करने का मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। पिता चंद्रदीप सिंह ने पुलिस को वीडियो भी सौंपे जिसमें समिति की सदस्य साफ कहते हुए दिखी कि ‘मेम ने टैंक में डाला था तो मैं भी डालूंगी।’ इससे मासूम सहम गया। यहां फिर से वीडियो बनाया गया, जिसमें मासूम ने गर्दन हिला दी।यह सब इस लिए किया जा रहा बताया कि समिति पहले ही अपनी जांच में स्कूल संचालकों को क्लिन चिट दे चुकी बताई।ऐसे में अपनी बात को साबित करने के लिए बच्चे को लेकर कई वीडियो बनाए गए। यह वीडियो स्कूल के शिक्षकों ने ही बनाए, जिनमें से बच्चे के मना करने वाले वीडियो रिकॉर्ड में रखने की बात कही गई। यही कुछ अन्य जनों ने भी वीडियो बना लिए जिन्हें देखकर तो हर किसी की रुह कांप गई। मामला संगीन होने से पिता ने तुरंत पहुंचकर सदर थाने में रिपोर्ट सौंपी।

सरकार समिति पर तुरंत करें कार्रवाई
राजस्थान युवक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव चर्मेश शर्मा ने इसे घोर अमानवीय बताते हुए राज्य सरकार से बूंदी की समिति पर कार्रवाई की मांग की। शर्मा ने पूरे मामले की जानकारी पूर्वमंत्री हरिमोहन शर्मा को दी।चर्मेश ने इस मामले में पुलिस के उच्चाधिकारियों से भी वार्ता की। प्रदेश सचिव शर्मा ने बताया कि इस मामले की रिपोर्ट वीडियो सहित सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजेंगे।

समिति की टीम पहले स्कूल जाकर जानकारी जुटा चुकी। फिर कोई सदस्य गया तो इसकी जानकारी नहीं। जाने से पहले स्वीकृति लेनी चाहिए थी। पूरे मामले को दिखवाएंगे।
चतुर्भुज महावर, अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति, बूंदी

Hindi News / Bundi / टैंक के ऊपर ले जाकर कहा ‘मैं तुम्हें टैंक में डाल दूंगी’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.