बूंदी

सोते तीन बच्चों सहित एक महिला को डसा, महिला की हुई मौत

सदर थाना क्षेत्र के गुढ़ानाथावतान पंचायत के हाथीखेड़ा गांव में बुधवार मध्यरात्रि एक करैत प्रजाति के सांप ने एक महिला सहित तीन बच्चों को डस लिया, जिससे महिला की मौत हो गई, जबकि तीन मासूम बेहोशी की हालत में हैं।

बूंदीAug 13, 2021 / 07:12 pm

पंकज जोशी

सोते तीन बच्चों सहित एक महिला को डसा, महिला की हुई मौत

सोते तीन बच्चों सहित एक महिला को डसा, महिला की हुई मौत
बूंदी. सदर थाना क्षेत्र के गुढ़ानाथावतान पंचायत के हाथीखेड़ा गांव में बुधवार मध्यरात्रि एक करैत प्रजाति के सांप ने एक महिला सहित तीन बच्चों को डस लिया, जिससे महिला की मौत हो गई, जबकि तीन मासूम बेहोशी की हालत में हैं। तीनों बच्चों का कोटा के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महावीर कुशवाह की पत्नी निर्मला (35) उसका बेटा प्रदीप (15), बेटी सोनाक्षी (10) तथा बहन गायत्री की बेटी समीक्षा (9) व बेटा महिम (5) एक कमरे में सोये हुऐ थे। सोने के बाद कब उनके बिस्तरों में आकर सांप ने डस लिया, इसका किसी को पता ही नहीं चला। मध्यरात्रि को निर्मला का दम घुटने लगा तो उसकी नींद खुली तथा उसने कमरे से बाहर निकलकर लाइट जलाई तो गेट के पास सांप बैठा दिखाई दिया। महिला ने परिजनों को जगाया तथा सांप को मारा। महिला को उल्टियां होने लगी। कुछ ही देर में पुत्र प्रदीप की भी तबीयत खराब हो गई, जिसपर परिजन घबरा गए। अस्पताल के लिए रवाना हो गए। कुछ देर बाद समीक्षा व महिम भी जहर के असर से बेहोश हो गए, जिन्हें व मां-बेटे को कोटा निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने सांप के काटने की पुष्टि की। बाद में सभी को एक निजी सर्पदंश चिकित्सा केंद्र ले जाया गया, जहां पर पहुंचते ही निर्मला की मौत
हो गई।
महिला का गांव में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। तीनों बच्चे जहर के असर से बेहोशी की हालत में हैं। कोटा में इलाज कर रहे चिकित्सक विनीत महोबिया ने बताया कि सभी को कॉमन करैत सांप ने डस लिया। गायत्री का ससुराल जिले के ही सथूर गांव में है जो कुछ दिन पहले श्रावणी अमावस्या मनाने बच्चों के साथ अपने पीहर हाथीखेड़ा आई थी।
रात को धीरे से डसता है करैत सांप
करैत सांपों की प्रजाति है, जो भारतीय उपमहाद्वीप के जंगलों में पाई जाती है। यह अत्यन्त विषैला सर्प है। भारत के सबसे खतरनाक चार सर्पों में से एक है। इस श्रेणी के सर्प ज्यादातर रात में ही निकलते हैं। रात के समय जब आदमी सो रहे होते हैं तो ये बिस्तर में घुसकर डसते हैं और इनके दांत इतने पतले होते हैं कि सोते हुए पता भी नहीं चलता। जब तक पता चलता है तब मृत्यु हो जाती है, इसे पीवणा सांप भी कहा गया है।

Hindi News / Bundi / सोते तीन बच्चों सहित एक महिला को डसा, महिला की हुई मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.