स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल शुक्रवार को रामगंजबालाजी रुके और कांग्रेस नेताओं से मिले।
बूंदी•Jul 03, 2021 / 09:16 pm•
पंकज जोशी
प्रस्ताव बनाकर भेजें, बजट की कोई चिंता नहीं
प्रस्ताव बनाकर भेजें, बजट की कोई चिंता नहीं
स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री धारीवाल से रामगंजबालाजी में मिले कांग्रेस नेता
बूंदी. स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल शुक्रवार को रामगंजबालाजी रुके और कांग्रेस नेताओं से मिले।
कांग्रेस नेता सत्येश शर्मा एवं भगवान नुवाल ने उन्हें शहर के विकास की आगामी योजनाओं से अवगत कराते हुए बजट की मांग रखी। इस पर मंत्री धारीवाल ने कहा कि प्रस्ताव बनाकर भेजें, बजट की कोई चिंता नहीं रहेगी। इस दौरान शर्मा ने उन्हें बीते दिनों बूंदी में प्रभारी मंत्री परसादीलाल मीणा की मौजूदगी में सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं की नाराजगी से अवगत कराया। साथ ही अधिकारियों की कार्यशैली और राजनीतिक घटनाक्रम पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने नगर परिषद की वित्तीय स्थिति से अवगत कराते हुए पिछले बोर्ड में हुई वित्तीय अनियमितताओं की स्टेट लेवल कमेटी से जांच की मांग रखी। जिस पर मंत्री धारीवाल ने जल्द टीम भेजकर जांच के साथ ही भौतिक सत्यापन कराने का भरोसा दिया। इस दौरान मनवीर सिंह, हनीफ मोहम्मद, श्यामलाल, राजीव लोचन गौतम मौजूद थे।
Hindi News / Bundi / प्रस्ताव बनाकर भेजें, बजट की कोई चिंता नहीं