बूंदी

बारिश में धंसी सड़कें, दचकों के बीच चलना हुआ मुश्किल

बारिश का दौर शुरू होने के साथ ही सडक़ों के हाल-बेहाल हो गए। डामर बरसात के पानी के साथ बह गया। बड़े-बड़े गड्ढे हो गए। इन गड्ढों में पानी भरने के बाद हादसों का भय बना रहने लग गया। यह हाल ग्रामीण क्षेत्र के ही नहीं बल्कि शहर और कस्बों में भी हो गए।

बूंदीAug 03, 2021 / 09:50 pm

पंकज जोशी

बारिश में धंसी सड़कें, दचकों के बीच चलना हुआ मुश्किल

बारिश में धंसी सड़कें, दचकों के बीच चलना हुआ मुश्किल
हाल -ए- राहें : जिले में मानसून की शुरुआत के साथ ही उधडऩे लगी, नवनिर्मित सड़कों की गुणवत्ता की खुली पोल
घटिया निर्माण से जगह-जगह टूटी सड़क
बूंदी . बारिश का दौर शुरू होने के साथ ही सडक़ों के हाल-बेहाल हो गए। डामर बरसात के पानी के साथ बह गया। बड़े-बड़े गड्ढे हो गए। इन गड्ढों में पानी भरने के बाद हादसों का भय बना रहने लग गया। यह हाल ग्रामीण क्षेत्र के ही नहीं बल्कि शहर और कस्बों में भी हो गए। बारिश ने सड़कों की गुणवत्ता की पोल खोल दी। कुछ सड़कें तो लाखों रुपए खर्च करके बनी ही थीं जो भी उधडऩी शुरू हो गई। हाई-वे 52 पर ऐसे ही गड्ढों से बचने के दौरान रविवार को तालाबगांव के निकट तीन कारें भिड़ गई। कोटा-दौसा मेगा स्टेट हाई-वे की पहले से खस्ताहाल सड़क अब बरसात के दौर में और अधिक खराब हो गई। सड़कों की रही-सही कसर भारी वाहनों ने पूरी कर दी। बहरहाल कारण जो भी हों, लेकिन इन जानलेवा गड्ढों को समय रहते भरवाया जाना चाहिए। इन हालातों में वाहन चालकों, खासकर दुपहिया वाहन चालकों का निकलना मुश्किल हो जाएगा। दुर्घटनाओं का अभी से भय बना रहने लग गया। हालांकि कुछ सड़कों को सरकार ने नया बनाने के लिए बजट घोषित कर दिया, लेकिन गड्ढे बारिश से पहले ठीक किए जाने चाहिए।
भण्डेड़ा. क्षेत्र में मानपुरा से गुजरियाखेड़ा वाया बांसी भण्डेड़ा सादेड़ा वाली सड़क पर जगह-जगह पर गड्ढे हो गए। 10 किमी की लंबाई की सड़क को नवनिर्माण देकर सड़क बनवाई गई थी। सड़क का निर्माण हो चुका व विभाग ने कार्य पूर्ण करवाए जाने का बोर्ड लगा दिया। लेकिन सड़क की पहली ही बरसात में हालत खराब हो गई। बांसी से भण्डेड़ा के बीच में जगह-जगह से डामर उखडऩे लग गया। यह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी। सादेड़ा सरपंच कैलाश सैनी को ग्रामीणों ने निर्माण के दौरान ही गुणवत्ता के बारे में बताया था। तब अभियंताओं ने नहीं आए।
मेगा हाई-वे पर जगह जगह गड्ढे , बरसात में आवागमन हुआ मुश्किल
कापरेन. बरसात होने के दौरान मेगा हाइवे पर जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गए। इन गड्ढों में बरसात का पानी भरने से आवागमन में परेशानी रहने लग गई। हाइवे निर्माण कम्पनी ने सड़क की मरमत कई थी। नई सड़क बनाई गई थी। लेकिन बरसात होने के दौरान सड़क उखड़ कर गहरे गड्ढे हो गए।
घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग, पहली बारिश में उखड़ी सड़क
बडाखेडा . पापडी वाया बडाखेडा से बसवाडा तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माण कार्य चल रहा है। सड़क पहली बारिश भी नहीं झेल पाई है। गुणवत्ता में रही कमी के कारण कई जगहों पर डामर तो पानी के साथ बह गया। वाहन चालकों को नई सड़क का आनंद भी नहीं मिला। जिस सड़क के लिए वर्षों से मांग कर रहे थे, वहीं सड़क एक माह में ही उखड़ गई। ग्रामीणों ने कहा कि अभियंताओं ने आकर नहीं देखा।
व्यापारियों की मांग : शहर के मुख्य बाजारों की सड़कें दुरुस्त कराओ
बूंदी. मानसून की पहली बारिश में शहर के मुख्य बाजारों की टूटी सडक़ों को लेकर सोमवार को शहर के व्यापारी नगर परिषद में सभापति व आयुक्त से मिले। जहां व्यापारियों ने मुख्य बाजारों की टूटी सड़कों की मरम्मत कराने की मांग की। संयुक्त व्यापार महासंघ के पदाधिकारी महासंघ के अध्यक्ष प्रेमप्रकाश एवरग्रीन की अगुवाई में सभापति से मिलकर इंद्रा मार्केट व अन्य मुख्य बाजारों में टूटी हुई सड़कों के निर्माण व बिहारी सर्किल के अधूरे कार्यों को पूर्ण कराने की मांग की। सचिव प्रशांत मोदी ने बताया कि बारिश होने के साथ ही शहर के मुख्य बाजार की सड़कों की स्थिति खराब हो गई। इन्हें जल्द ठीक कराएं। इधर, व्यापार महासंघ पदाधिकारी भी शहर के मुख्य बाजारों की सड़कों की मरम्मत कराने की मांग को लेकर सभापति से मिले। उन्होंने इंद्रा मार्केट, पुरानी धानमंडी, सब्जी मंडी, कोटा रोड, अहिंसा सर्किल, मीरागेट, खाईलैंड मार्केट, सदर बाजार, लंका गेट रोड को सुधाने की मांग रखी।

Hindi News / Bundi / बारिश में धंसी सड़कें, दचकों के बीच चलना हुआ मुश्किल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.