बूंदी

सड़क की पटरी उखाड़ी, पाइपलाइन तोड़ी

कस्बे में रविवार को केबल खुदाई के दौरान श्रमिकों ने पेट्रोल पंप के निकट पानी की पाइप लाइन तोड़ दी। वहीं संवेदक के कार्मिकों द्वारा जेसीबी से सड़क की पटरियां उखाड़ दी है। जिससे ग्रामीणों में रोष है।

बूंदीJul 26, 2021 / 08:40 pm

पंकज जोशी

सड़क की पटरी उखाड़ी, पाइपलाइन तोड़ी

सड़क की पटरी उखाड़ी, पाइपलाइन तोड़ी
केबल खुदाई के दौरान संवेदक के कार्मिक कर रहे हैं नुकसान
हिण्डोली. कस्बे में रविवार को केबल खुदाई के दौरान श्रमिकों ने पेट्रोल पंप के निकट पानी की पाइप लाइन तोड़ दी। वहीं संवेदक के कार्मिकों द्वारा जेसीबी से सड़क की पटरियां उखाड़ दी है। जिससे ग्रामीणों में रोष है।
जानकारी के अनुसार यहां पर केबल खुदाई के दौरान कोई जिम्मेदार व्यक्ति नहीं होने से श्रमिक मनमर्जी से खुदाई कर रहे हैं। इससे रविवार शाम को पेट्रोल पंप के पास जलदाय विभाग की पाइपलाइन तोड़ दी। जिसमें पानी व्यर्थ बहता रहा। वहीं 2 दिन से केबल संचालक द्वारा जेसीबी लगाकर कस्बे के राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 12 के पटरी को खोद दिया। जिसकी जानकारी लगने पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता गोविंद मिश्रा मौके पर पहुंचे। उसके बाद थाने में रिपोर्ट दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची व जेसीबी चालक को काफी देर तक थाने में बिठाए रखा। बाद में जयपुर से जिम्मेदार अधिकारी आने के बात कर छोड़ा। सहायक अभियंता मिश्रा ने बताया कि गत 2 माह पहले भी केबल संवेदक द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क बिना स्वीकृति के खोद दी थी। जिससे वाहनों की आवाजाही में परेशानी हो रही है।

Hindi News / Bundi / सड़क की पटरी उखाड़ी, पाइपलाइन तोड़ी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.