बूंदी

पीएमओ ने अस्पताल का लिया जायजा तो मिली खामियां

बूंदी जिला अस्पताल के नए प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.राकेश तनेजा ने बुधवार को चिकित्सालय का जायजा लिया।

बूंदीAug 19, 2021 / 05:32 pm

Narendra Agarwal

पीएमओ ने अस्पताल का लिया जायजा तो मिली खामियां

बूंदी. बूंदी जिला अस्पताल के नए प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.राकेश तनेजा ने बुधवार को चिकित्सालय का जायजा लिया। डॉ.तनेजा ने व्यवस्थाओं को जांचा और इस दौरान मिली खामियोंं को दूर करने के लिए संबंधित कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक उनके साथ रहे। पीएमाओ डॉ.तनेजा ने निरीक्षण की शुरुआत नए आइसीयू वार्ड से की। बाद में इमरजेंसी ट्रोमा वार्ड, ओपीडी, सभी चिकित्सक कक्ष व एक नम्बर दवा काउंटर की व्यवस्थाओं को जांचा। यहां पीएमाओ ने कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी कि मरीजों को किसी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं हो, दवा लेने के दौरान उनके साथ अच्छे से बर्ताव किया जाए। आरएमआरएस सदस्य एवं भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ से जुड़े माधव प्रसाद विजयवर्गीय ने पीएमओ डॉ. तनेजा को अस्पताल की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। पीएमाओ को एक करोड़ से अधिक की लागत से बने नए आइसीयू के निरीक्षण में कई खामियां नजर आई। उन्होंने आइसीयू के इंचार्ज से इस संबंध में लिखित में जानकारी देने के लिए कहा।
साथ ही 15 दिन से खराब पड़ी इसीजी मशीन के विषय में कहा कि यह दानदाताओं से सम्पर्क कर नई ली जाए। पीएमओ को कई जगह जमा गंदगी व कचरे से भरे ड्रम नजर आए। कई जगह पंखें नहीं मिले। इस पर पीएमओ ने इलेक्ट्रॉनिक्स को फोन कर चार पंखे लगाने को कहा। निरीक्षण के दौरान डॉ.परमानंद मीणा, नर्सिंग अधीक्षक रमेश वैष्णव, सत्यनारायण मीणा आदि मौजूद रहे।
तीमारदारों को परेशान नहीं करें
निरीक्षण के दौरान पीएमओ टिकिट काउंटर पहुंचे, जहां खड़े लोगों ने कम्प्यूटर ऑपरेटर के 10 रुपए के सिक्के नहीं लेने की शिकायत की। इस पर पीएमओ ने नाराजगी जताते हुए कम्प्य़ूटर ऑपरेटर को हिदायत दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की शिकायत फिर से नहीं आए।

Hindi News / Bundi / पीएमओ ने अस्पताल का लिया जायजा तो मिली खामियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.